Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Rise and Fall: पवन सिंह के आउट होते ही Manisha Rani ने मारा मौके पर चौका, Dhanashree Verma की निकाली हेकड़ी

Rise and Fall: पवन सिंह के आउट होते ही Manisha Rani ने मारा मौके पर चौका, Dhanashree Verma की निकाली हेकड़ी

Show Rise and Fall: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में कंटेस्टेंट्स पेंटहाउस और बेसमेंट में रहते हैं और जीतने की कोशिश करते हैं। बिहार की मनीषा रानी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आईं और उन्होंने धनश्री वर्मा को पेंटहाउस से बेसमेंट भेज दिया। मनीषा के इस कदम ने गेम में नया मोड़ ला दिया और शो में रोमांच बढ़ गया।

Last Updated: September 29, 2025 | 5:32 PM IST
Rise and Fall: पवन सिंह के आउट होते ही Manisha Rani ने मारा मौके पर चौका, Dhanashree Verma की निकाली हेकड़ी - Gallery Image
1/7

शो के बारे में

अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' काफी फेमस है। इसमें कंटेस्टेंट्स पेंटहाउस और बेसमेंट में रहते हैं और गेम जीतने की कोशिश करते हैं।

Rise and Fall: पवन सिंह के आउट होते ही Manisha Rani ने मारा मौके पर चौका, Dhanashree Verma की निकाली हेकड़ी - Gallery Image
2/7

धनश्री की हालत

शुरुआत से ही धनश्री वर्मा शो में रूलर बनकर पेंटहाउस में राज कर रही थीं। वह तीन हफ्तों से फ्रंट में थीं और उनका गेम बहुत मजबूत था।धनश्री पवन सिंह के बहुत करीब (नजदीक) थी, और शो से बाहर होने (एलिमिनेशन) के बाद वह दुखी है।

Rise and Fall: पवन सिंह के आउट होते ही Manisha Rani ने मारा मौके पर चौका, Dhanashree Verma की निकाली हेकड़ी - Gallery Image
3/7

मनीषा रानी की एंट्री

अब बिहार की मनीषा रानी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में आई हैं। उनकी एंट्री ने गेम में नया मोड़ ला दिया है।

Rise and Fall: पवन सिंह के आउट होते ही Manisha Rani ने मारा मौके पर चौका, Dhanashree Verma की निकाली हेकड़ी - Gallery Image
4/7

धनश्री वर्मा का गेम बिगड़ा

मनीषा रानी को पावर मिली कि वह किसी रूलर को बेसमेंट भेज सकती हैं। उन्होंने धनश्री वर्मा को पेंटहाउस से बेसमेंट भेज दिया और आरुष भोला को रूलर बनाया।

Rise and Fall: पवन सिंह के आउट होते ही Manisha Rani ने मारा मौके पर चौका, Dhanashree Verma की निकाली हेकड़ी - Gallery Image
5/7

मनीषा रानी का जवाब

मनीषा रानी ने कहा कि धनश्री वर्मा तीन हफ्तों से पेंटहाउस में रह रही थीं। उनके पास मौके थे लेकिन उन्होंने फ्रंट फुट पर नहीं खेला। इसलिए उन्हें नीचे भेजना जरूरी था।

Rise and Fall: पवन सिंह के आउट होते ही Manisha Rani ने मारा मौके पर चौका, Dhanashree Verma की निकाली हेकड़ी - Gallery Image
6/7

गेम का असर

मनीषा रानी की एंट्री और उनका दांव लगाने से धनश्री वर्मा का गेम पूरी तरह बिगड़ गया। अब यह तय करना मुश्किल है कि शो की विनर कौन बनेगी।

Rise and Fall: पवन सिंह के आउट होते ही Manisha Rani ने मारा मौके पर चौका, Dhanashree Verma की निकाली हेकड़ी - Gallery Image
7/7

नया ड्रामा

शो में अब नया रोमांच शुरू हो गया है। पेंटहाउस और बेसमेंट की लड़ाई, कंटेस्टेंट्स के दांव और ट्विस्ट दर्शकों के लिए दिलचस्प बनाते हैं।

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?