Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • गर्मियों में छिपकलियों से बचना है आसान — ये घरेलू उपाय जरूर आजमाएं!

गर्मियों में छिपकलियों से बचना है आसान — ये घरेलू उपाय जरूर आजमाएं!

गर्मियों के मौसम में अक्सर छिपकलियों की समस्या सामने आती है। जब भी गर्मी आती है तो घर में छिपकलियों सबसे ज्यादा आती है कई बार यह हमारे खाने पीने की जगह पर भी आती है और गंदगी फैलाती हैं। इनको भगाने के लिए बाजार में कई सारे केमिकल प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन कारगर साबित नहीं होते हैं छिपकलियों के लिए तो यह कारगर साबित नहीं होते हैं बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं हमें कुछ ऐसे ही नेचुरल इतिहास और उपाय करने चाहिए छिपकली को अपने घर से दूर भगाने के लिए ।

Last Updated: September 3, 2025 | 2:28 PM IST
garlic smell - Photo Gallery
1/7

लहसुन की बदबू नहीं पसंद

छिपकलियों को लहसुन की देश लहसुन की बदबू काफी ज्यादा तेज होती है जो की छिपकली को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है आप अपनी खिड़की दरवाजों के पास या फिर कोनों में लहसुन की कुछ कलियां रख सकते हैं।

combination of coffee powder and tobacco - Photo Gallery
2/7

कॉफी पाउडर और तंबाकू का मेल

अगर आपको अपने घर से छिपकली भगानी है तो आप थोड़े से कॉफी पाउडर और तंबाकू को मिलाकर उनकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर छिपकली जिस रास्ते से आती है वहां रख सकते हैं।

egg shells - Photo Gallery
3/7

अंडे के छिलके

छिपकलियों को अंडे के छिलकों की गंध बिल्कुल पसंद नहीं आती है इसके लिए आप अंडे के छिलकों को फेंकना नहीं चाहिए बल्कि उन्हें खिड़कियां रसोई के कोनों में रखना चाहिए और हर तीन या चार दिन बाद छिलके बदलते रहे।

onion smell - Photo Gallery
4/7

प्याज की दुर्गंध

अक्सर छिपकलियों को लहसुन की तरह प्याज की दुर्गंध भी बिल्कुल पसंद नहीं आती है इसके लिए आप प्याज के रस को निकाल कर उसमें पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में रखकर कोनों में स्प्रे कर सकते हैं।

pepper spray - Photo Gallery
5/7

काली मिर्च का स्प्रे

काली मिर्च के पाउडर को पानी में मिलाकर हम नेचुरल स्प्रे तैयार कर सकते हैं यह हमें उन जगहों पर करना चाहिए जहां पर हमें छिपकलियों रोजाना या फिर अक्सर दिखा करती है।

take care of cleaning - Photo Gallery
7/7

साफ सफाई कर रखे ध्यान

अक्सर छिपकलियों गंदगी, कीड़े और खाने के टुकड़ों को देखकर अट्रैक्ट होती है इसलिए हमें हमेशा अपने घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.