Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Rati Agnihotri की वो सुपरहिट लव स्टोरी फिल्म, जिसने रचा था इतिहास…. थिएटर पर देखने के बाद कई प्रेमी जोड़ों ने की आत्महत्या

Rati Agnihotri की वो सुपरहिट लव स्टोरी फिल्म, जिसने रचा था इतिहास…. थिएटर पर देखने के बाद कई प्रेमी जोड़ों ने की आत्महत्या

Rati Agnihotri Birthday Special: 80 और 90 के दशक में पूरी फिल्म इंडस्ट्री को अपनी खूबसूरती से हिला डालने वाली एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री का आज जन्मदिन है. उन्होंने फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से भी लाखों लोगो का दिल जीता है. एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने बेहद कम उम्र में अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी और जल्द ही सुपरस्टार बन गई थी. रति अग्निहोत्री ने अपने फिल्मी (Rati Agnihotri Superhit Films) करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की, जो सुपरहिट साबित हुई , लेकिन एक फिल्म ऐसी थी, जो इतिहास रच गई. उस सुपरहिट लव स्टोरी फिल्म को देखने के बाद कई प्रेमी जोड़ों ने आत्महत्या तक कर ली थी. आइये आज रति अग्निहोत्री के जन्मदिन पर इस फिल्म के बारे में.

Last Updated: December 10, 2025 | 1:21 PM IST
Rati Agnihotri, who has made the Bollywood industry crazy with her beauty - Photo Gallery
1/10

बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपनी खूबसूरती से दीवाना बना देने वाली रति अग्निहोत्री

रति अग्निहोत्री बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी, उनके साथ इंडस्ट्री का हर सुपस्टार काम करना चाहता था. एक्ट्रेंस ने अपनी खूबसूरती से लाखों करोड़ों लोगों को दीवाना बनाया हुआ था. फैंस उनकी एक झलक के लिए पागल थे. रति अग्निहोत्री की फिल्में जब थिएटर्स पर रिलीज होती थी, तो पूरा सिनेमा खचाखच भर जाता था.

Rati Agnihotri has given some of the best films to Hindi cinema - Photo Gallery
2/10

रति अग्निहोत्री ने दी हिंदी सिनेमा को बेहतरीन फिल्में

लोग रति अग्निहोत्री की अदाकारी के दीवानें थे. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई फिल्में की है, जो रिलीज के बाद सुपहिट शामिल हुई. लेकिन एक फिल्म ऐसी थी, जिसने इतिहास रच दिया था. लोग इस फिल्म को देख बेहद इमोशनल हो गए थे और कई प्रेमी जोड़ों ने इस फिल्म को देख आत्महत्या तक कर ली थी.

Rati Agnihotri film "Ek Duje Ke Liye" created history - Photo Gallery
4/10

रति अग्निहोत्री की फिल्म “एक दूजे के लिए” ने रच दिया था इतिहास

फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ ने अपने रिलीज के बाद पूरे बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में एक तमिल लड़का वासु, जिसका किरदार कमल हासन निभाया है, वो उत्तर भारतीय महिला सपना, जिसका किरदार रति अग्निहोत्री निभाया है , दोनों के के बीच प्यार के बारे में है, जो गोवा में पड़ोसी हैं. दोनों का परिवार एक-दूसरे को तुच्छ मानता है और उनके बीच खूब कहा सुनी होती है.

Story of the movie "Ek Duje Ke Liye" - Photo Gallery
5/10

फिल्म “एक दूजे के लिए” की कहानी

इसके बाद वासु और सपना को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. लेकिन दोनों के माता-पिता को ये स्वीकार नहीं होता. इसलिए वो दोनों अलग करने के लिए कोशिश करते है. माता-पिता एक शर्त रखते हैं कि वासु और सपना एक वर्ष के लिये एक दूसरे से दूर रहेंगे. अगप फिर भी एक साथ रहना चाहते हैं, तो वे शादी कर सकते हैं.

The story of the film "Ek Duje Ke Liye" is very emotional - Photo Gallery
6/10

फिल्म “एक दूजे के लिए” की कहानी है बेहद इमोशनल

वासु काफी समय तक दूर रहता है और हिंदी भी सीख लेता है. लेकिन जब वो सपना के पास वापस लौटता है, तब तक सपना के साथ कई घिनौनी घटना दुर्घटनाएं हो चुकी होती हैं, जिसमें बलात्कार भी शामिल है. आगे फिल्म में वासु और सपना चट्टान से कूदकर आत्महत्या कर लेते हैं.

Many couples committed suicide after watching the ending of the film "Ek Duje Ke Liye - Photo Gallery
7/10

फिल्म “एक दूजे के लिए” की एंडिंग देख कई प्रेमी जोड़ों ने की आत्महत्या

रति अग्निहोत्री की फिल्म “एक दूजे के लिए” की एंडिंग देखकर कई प्रेमी जोड़ों ने आत्महत्या तक कर ली थी, जिसकी बाद यह काफी ज्यादा चर्चा में रही थी. फिल्म की एंडिंग राज कपूर ने भी इस फिल्म की एंडिंग बदलने की सिफारिश की थी. लेकिन डायरेक्टर ने फिल्म के क्लाइमेक्स में कोई भी बदलाव नहीं किया. फिल्म उस साल की जबरदस्त सुपरहिट फिल्म बनी

Rati Agnihotri disaster married life - Photo Gallery
8/10

रति अग्निहोत्री ने की थी अनिल विरवानी से शादी

बता दें की रति अग्निहोत्री ने 1985 में आर्किटेक्ट अनिल विरवानी से शादी की था, जिससे उनका एक बेटा है, जिसका नाम तानुज है. परिवार पर ध्यान देने के लिए रति अग्निहोत्री ने फिल्मों से पूरी तरह से दूरी बना ली.

Rati Agnihotri had accused her husband of harassment. - Photo Gallery
9/10

रति अग्निहोत्री ने पति पर लगाया था हैरासमेंट का आरोप

शादी के कई साल बाद रति अग्निहोत्री ने पति अनिल विरवानी पर हैरासमेंट और मारपीट का आरोप लगाया था. इस घटना ने सबको चौंका दिया था. इसके बाद 2001 में रति अग्निहोत्री ने फिल्मों में कमबैक किया था, वो फिल्म ‘कुच खट्टी कुच मीठी’ में नजर आई थी. इसके बाद वह ‘यादें’, ‘देव’, ‘मजनू’, ‘अन्नार’ जैसी फिल्मों और कई छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स किए.

Rati Agnihotri is said to be missing from the Bollywood industry - Photo Gallery
10/10

बॉलीवुड इंडस्ट्री से कहा गायब है रति अग्निहोत्री

फिल्हाल रति अग्निहोत्री पोलैंड में अपनी बहन के साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट चलाती हैं, और कभी-कभी बेटे तनुज से मिलने भारत आती रहती हैं; वह अपने निजी जीवन में खुश है.