Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Dharmendraके निधन के बाद Hema Malini का हुआ बुरा हाल! इमोशनल होकर शेयर की यादगार तस्वीरें, फैंस की हुई आंखें नम

Dharmendraके निधन के बाद Hema Malini का हुआ बुरा हाल! इमोशनल होकर शेयर की यादगार तस्वीरें, फैंस की हुई आंखें नम

पति धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया परबेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने धर्मेंद्र के साथ बीताए कुछ यादगार पलो की तस्वीरें शेयर की है और इमोशलनल पोस्ट भी लिखा है, जिसे पढ़ फैंस की आंखें भी नम हो गई है.

Last Updated: November 27, 2025 | 5:44 PM IST
Dharmendra is no longer with us in this world. - Photo Gallery
1/10

इस दुनिया में हमारे साथ नहीं रहे धर्मेंद्र

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे साथ इस दुनिया में नहीं रहे हैं, उनका 24 नवंबर को मुंबई में घर पर निधन हो गया था. यह खबर सुनने के बाद पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया था और कई फैंस का दिल टूट गया था.

Emotional while remembering Dharmendra - Photo Gallery
2/10

धर्मेंद्र को याद करते हुई इमोशनल

कई बॉलीवुड स्टार्स ने धर्मेंद्र को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किए हैं. वहीं अब पति धर्मेंद्र के निधन के 3 दिन बाद हेमा मालिनी ने भी बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख फैंस की आंखें भी नम हो गई है

Hema Malini was devastated after the death of her husband Dharmendra. - Photo Gallery
3/10

पति धर्मेंद्र की मौत के बाद पूरी तरह टूट गई हेमा मालिनी

दरअसल, हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेंद्र की मौत के बाद पूरी तरह से टूट गई थी, उन्हें इस बात का बेहद गहरा सदमा लगा है और वो धर्मेंद्र को भूला नहीं पा रही हैं.

Hema Malini shared an emotional post - Photo Gallery
4/10

हेमा मालिनी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

अब हेमा मालिनी ने अपने मीडिया अकाउंट पर धर्मेंद्र के साथ बीताए कुछ यादगार पलो की तस्वीरें शेयर की है और इमोशलनल पोस्ट भी लिखा है

Unseen pictures of Dharmendra and Hema Malini - Photo Gallery
5/10

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की अनदेखी तस्वीरें

शेयर की गई एक तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी में कितनी प्यार था. दोनों का रिश्ता बेहद गहरा था और अब दोनों का साथ ना होना लोगों को बहुत इमोशनल कर रहा है.

Hema Malini shared the entire family photo - Photo Gallery
6/10

हेमा मालिनी ने शेयर की पूरी फैमिली फोटो

दुसरी तस्वीर में धर्मेंद्र अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें उनकी पत्नी हेमा और दोनों बेटियां ईशा और अहाना दिख रही हैं. इस फैमिली पिक्चर देख फैंस की आंखें भी भर आई है.

Hema Malini shares special moments with Dharmendra - Photo Gallery
7/10

हेमा मालिनी ने शेयर किए धर्मेंद्र के साथ खास पल

शेयर की गई तीसरी तस्वीर में धर्मेंद्र और हेमा केक एक साथ काटते हुए नजर आ रहे हैं. ये खूबूसरत भूले नहीं भूलाया जा सकता है. लोग हेमा मालिनी की इस पोस्ट को बेहद पसंद कर रहे हैं.

Hema Malini wrote with the photo - Photo Gallery
8/10

हेमा मालिनी ने फोटो के साथ लिखा

हेमा मालिनी ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि तस्वीरों के साथ हेमा ने लिखा, “ सालों से साथ - हमेशा हमारे लिए मौजूद, कुछ खास पल.”

Hema Malini gave an emotional caption with the photo. - Photo Gallery
9/10

हेमा मालिनी ने फोटो के साथ दिया भावुक कैप्शन

हेमा मालिनी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा धर्मेंद्र जी, मेरे लिए वो बहुत कुछ थे. एक प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के लाड़ले पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, हर मुश्किल घड़ी में मेरे लिए सबसे ज़रूरी इंसान, वो मेरे लिए सब कुछ थे!

Hema Malini became very emotional - Photo Gallery
10/10

हेमा मालिनी हुई बेहद इमोशनल

हेमा मालिनी ने आगे लिखा वो हमेशा अच्छे-बुरे वक़्त में मेरे साथ रहे हैं. अपने मिलनसार व्यवहार से, और हमेशा सभी के प्रति स्नेह और रुचि दिखाते हुए, उन्होंने मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था मैं अपने पर्सनल नुकसान को बयां नहीं कर सकती, वह जीवन भर बना रहेगा, सालों के साथ के बाद, मेरे पास उन खास पलों को फिर से जीने के लिए ढेरों यादें बची हैं...”

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?