IND vs SA T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है. प्रोटियाज की टीम के 2 स्टार खिलाड़ी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टोनी डी जोरजी और तेज गेंदबाज क्वेन मफाका आगामी टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें, टोनी डी जोरजी को चोट ज्यादा गंभीर है, जिसकी वजह से वे घर वापस लौटेंगे. अभी उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी को नहीं चुना गया है.
0