साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका! भारत के खिलाफ T20 सीरीज में नहीं खेलेंगे 2 बड़े खिलाड़ी, कब होगा पहला मैच?
IND vs SA T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है. प्रोटियाज की टीम के 2 स्टार खिलाड़ी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टोनी डी जोरजी और तेज गेंदबाज क्वेन मफाका आगामी टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें, टोनी डी जोरजी को चोट ज्यादा गंभीर है, जिसकी वजह से वे घर वापस लौटेंगे. अभी उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी को नहीं चुना गया है.
बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे टोनी
रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान टोनी डी जोरजी चोटिल हुए थे. बल्लेबाजी करने के दौरान टोनी को दाहिने हैमस्ट्रिंग में दर्द हुआ था, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. शुक्रवार को स्कैन करने पर पता चला कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर है. इसके चलते वे आगामी टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.
क्वेन मफाका नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज
तेज गेंदबाज क्वेना मफाका बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर नहीं पाए. उम्मीद थी कि वे टी20 सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मफाका टी20 सीरीज के लिए फिट नहीं हो पाएंगे, जिसके चलते उन्हें टीम से हटा दिया गया है. उनकी जगह डीपी वर्ल्ड लायंस के तेज गेंदबाज लुथो सिपामला को टीम में शामिल किया गया है.
नांद्रे बर्गर भी चोटिल
बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे के दौरान बर्गर को गेंदबाजी करते वक्त दाहिनी हैमस्ट्रिंग में दर्द हुआ था. साउथ अफ्रीका ने तीसरे वनडे में बर्गर की जगह ओटनील बार्टमैन को टीम में शामिल किया.
टी20 सीरीज के लिए भारत की स्क्वाड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज का ऐलान 3 दिसंबर को किया गया है. इसमें सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) , संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं.
टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की स्क्वाड
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान किया जा चुका है. इसमें एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स शामिल हैं.
9 दिसंबर को पहला मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 11 दिसंबर को दूसरा टी20 मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में होगा.