Bollywood Actresses Worked In B-Grade Films: बॉलीवुड की इस चमचमाती दूनिया जितनी बाहर से खूबसूरत लगती हैं, उतनी ही अंदर से काली है. इस दुनिया में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में नाम हासिल करने के लिए एक लंबा सफर तय किया है. हालांकि हर हसीना को उतनी सफलता हासिल नहीं हुई है, जितनी मिलनी चाहिए थी. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood Actresses) ने अपने करियर की शुरूआत बी ग्रेड (Bollywood Actresses Worked In B grade Films) फिल्मों से की थी. इस लिस्ट में 7 हसीनाओं का नाम शुमार है. इनमें से कई एक्ट्रेस सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ काम किया है.
0