Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Emraan Hashmi की जिंदगी का सबसे भद्दा LIPLOCK, ऐसे होठ मिलाकर चूमा कि; एक्टर बोला- इससे बेहतर तो…

Emraan Hashmi की जिंदगी का सबसे भद्दा LIPLOCK, ऐसे होठ मिलाकर चूमा कि; एक्टर बोला- इससे बेहतर तो…

Emraan Hashmi Called Mallika Sherawat Worst Kisser: बॉलीवुड का फेमस सीरियल किसर (Serial Kisser) किसी और को नहीं बल्कि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को कहा जाता है. जैसे ही इमरान हाशमी का नाम आता है, तो लोगों को उनकी फिल्म मर्डर की याद आ जाती है. यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बोल्ड सीन हर किसी को याद है.

Last Updated: September 20, 2025 | 12:02 PM IST
Emraan Hashmi की जिंदगी का सबसे भद्दा LIPLOCK, ऐसे होठ मिलाकर चूमा कि; एक्टर बोला- इससे बेहतर तो… - Gallery Image
1/7

इमरान हाशमी सीरियल किसर

फिल्म के गानों ने भी खूब पॉपूलैरिटी बटोरी थी. इस फिल्म से इमरान हाशमी को खूब वाहवाही मिली थी. हर किसी को इमरान हाशमी का नाम याद हो गया था. वह सीरियल किसर के नाम से भी जाने जाते हैं. हालांकि ये नाम उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

Emraan Hashmi की जिंदगी का सबसे भद्दा LIPLOCK, ऐसे होठ मिलाकर चूमा कि; एक्टर बोला- इससे बेहतर तो… - Gallery Image
2/7

इमरान हाशमी औऱ मल्लिका शेरावत

इस फिल्म में उनके साथ मल्लिका शेरावत लीड रोल में नजर आई थी. दोनों ने फिल्म में एक साथ कई इंटीमेट सीन दिए थे. दोनों की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों पर राज किया था. दोनों के इंटीमेट सीन आज भी याद किए जाते हैं.

Emraan Hashmi की जिंदगी का सबसे भद्दा LIPLOCK, ऐसे होठ मिलाकर चूमा कि; एक्टर बोला- इससे बेहतर तो… - Gallery Image
3/7

इमरान हाशमी ने मल्लिका शेरावत को कहा गंदी किसर

दोनों को लेकर उस समय काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिला था. अगर हम उनके निजी लाइफ की बात करें, तो वह इस फिल्म के दौरान एक दूसरे से काफी ज्यादा नाराज हो गए थे. यहां तक की एक्टर ने तो एक बार उन्हें सबसे गंदा किसर भी कह दिया था.

Emraan Hashmi की जिंदगी का सबसे भद्दा LIPLOCK, ऐसे होठ मिलाकर चूमा कि; एक्टर बोला- इससे बेहतर तो… - Gallery Image
4/7

इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत का झगड़ा

बता दें कि, मर्डर फिल्म में दोनों ने कई सारे बोल्ड सीन दिए थे. दोनों के झगड़ों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. बता दें कि करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के दौरान रैपिड फायर टास्क में इमरान हाशमी ने मल्लिका को सबसे गंदा किसर कह दिया था.

Emraan Hashmi की जिंदगी का सबसे भद्दा LIPLOCK, ऐसे होठ मिलाकर चूमा कि; एक्टर बोला- इससे बेहतर तो… - Gallery Image
5/7

कॉफी विद करण में किया था खुलासा

इसके साथ ही इमरान ने यह भ कहा था- कि मल्लिका शेरावत से लाख गुना अच्छी किसर जैकलिन फर्नांडिस है. उनकी यह बात सुन हर कोई हैरान रह गया था.

Emraan Hashmi की जिंदगी का सबसे भद्दा LIPLOCK, ऐसे होठ मिलाकर चूमा कि; एक्टर बोला- इससे बेहतर तो… - Gallery Image
6/7

मल्लिका शेरावत ने भी दिया था जवाब

लेकिन इसके बाद यह मामला और भी ज्यादा बढ़ गया. मल्लिका शेरावत से एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि- उनसे ज्यादा अच्छी किस तो उस मुझे उस सांप ने की थी, जिसके साथ मैंने हिस्स फिल्म में काम किया था. लेकिन बाद नें उन्होंने कहा था कि- उन दोनों का झगड़ा बहुत ही बचकाना था.

Emraan Hashmi की जिंदगी का सबसे भद्दा LIPLOCK, ऐसे होठ मिलाकर चूमा कि; एक्टर बोला- इससे बेहतर तो… - Gallery Image
7/7

सुलझ गया था दोनों का झगड़ा

इमरान हाशमी ने भी उस विवाद को याद करते हुए कहा, "उस समय हम युवा और मूर्ख थे. आप जीवन में एक ऐसे दौर से गुज़रते हैं जब आपकी निर्णय लेने की शक्ति इतनी सीमित हो जाती है."

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?