Miss International 2025: कैटालिना ड्यूक बनी मिस इंटरनेशनल 2025! भारत की रूश सिंधू ने भी रचा इतिहास, जानिए पिछली इन 10 ब्यूटी क्वीन के भी बारें में
Miss International 2025: कोलंबिया की कैटालिना ड्यूक ने मिस इंटरनेशनल 2025 का खिताब अपने नाम किया है. इन 80 ब्यूटी क्वीन्स में भारत की रूश सिंधू का नाम भी शामिल है, जिन्होंने प्रतियोगिता में इतिहास रचा है और भारत का नाम रोशन किया है,चलिए जानते हैं यहां 10 ब्यूटी क्वीन मिस इंटरनेशनल के बारें में.
कोलंबिया की कैटालिना ड्यूक ने जीता मिस इंटरनेशनल 2025 का खिताब
27 नवंबर के दिन जापान के टोक्यो में मिस इंटरनेशनल 2025 का ग्रैंड फिनाले हुआ. जहां दुनिया भर से 80 सुंदरियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, लेकिन कोलंबिया की कैटालिना ड्यूक ने मिस इंटरनेशनल 2025 का खिताब अपने नाम किया है. इन 80 ब्यूटी क्वीन्स में भारत की रूश सिंधू का नाम भी शामिल है, जिन्होंने प्रतियोगिता में इतिहास रचा है
भारत की रूश सिंधू ने रचा इतिहास
भले ही भारत की रूश सिंधू मिस इंटरनेशनल 2025 नहीं जीत पाई है, लेकिन उन्होंने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद, रूश ने टॉप 20 में जगह बनाई है और भारत का नाम रोशन किया है. हर तरफ रूश सिंधू की खूबसूरती के चर्चे हैं. चलिए जानते हैं यहां 10 ब्यूटी क्वीन मिस इंटरनेशनल के भी बारें में
जापान की हिना वानाबे ने जीता था मिस इंटरनेशनल 2024
12 नवंबर 2024 के दिन जपान के Tokyo Dome City Hall में हुए मिस इंटरनेशनल 2024 में, हुइन्ह थी थान थ्यू को विजेता चुना गया था. हुइन्ह थी थान थ्यू मिस वियतनाम 2022 की विजेता भी हैं
वेनेजुएला की एंड्रिया रुबियो ने जीता थामिस इंटरनेशनल 2023
वेनेजुएला की एंड्रिया रुबियो ने मिस इंटरनेशनल 2023 का खिताब जीता था. वो एक मॉडल और ब्यूटी क्वीन हैं. वह वेनेजुएला की नौवीं मिस इंटरनेशनल हैं. इसके अलावा एंड्रिया रुबियो एक पेशेवर मॉडल, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है.
जर्मनी की जैस्मीन सेलबर्ग ने जीता था मिस इंटरनेशनल 2022
जर्मनी की जैस्मीन सेलबर्गने मिस इंटरनेशनल 2022 का खिताब जीता था. वह मिस इंटरनेशनल 2022 का खिताब जीतने वाली तीसरी जर्मन महिला हैं. अभी वह इतिहास और दर्शनशास्त्र का अध्ययन कर रही हैं. उन्होंने मिस इंटरनेशनल 2023, वेनेजुएला की एंड्रिया रुबियो को ताज पहनाया.
थाईलैंड की सिरीथॉर्न लीरामवाट ने जीता मिस इंटरनेशनल 2019
सिरीथॉर्न लीरामवत (Sireethorn Leearamwat) ने मिस इंटरनेशनल 2019 का खिताब जीता था. वह यह खिताब जीतने वाली पहली थाई महिला हैं और उन्होंने मिस थाईलैंड 2019 भी जीता है.
वेनेज़ुएला की मैरीम वेलास्को ने जीता मिस इंटरनेशनल 2018
वेनेजुएला की मैरीम वेलास्को ने मिस इंटरनेशनल 2018 का खिताब जीता. उन्हें इंडोनेशिया की केविन लिलियाना जुनेडी ने उत्तराधिकारी के रूप में ताज पहनाया था.
इंडोनेशिया की केविन लिलियाना ने जीता मिस इंटरनेशनल 2017
टोक्यो डोम सिटी हॉल में हुए एक इवेंट में इंडोनेशिया की केविन लिलियाना को मिस इंटरनेशनल 2017 का ताज पहनाया गया. साल 2017 में इस ब्यूटी पेजेंट में कुल 71 महिलाओं ने हिस्सा लिया था.
फिलिपींस की काइली विराजोसा ने जीता मिस इंटरनेशनल 2016
फिलीपींस की काइली वेरज़ोसा ने 27 अक्टूबर को जापान के टोक्यो में टोक्यो डोम सिटी हॉल में हुए ताजपोशी में 2016 का मिस इंटरनेशनल का खिताब जीत. टॉप 15 फाइनलिस्ट की घोषणा के बाद, वेरजोसा ने अपनी स्पीच में कहा कि अगर वह खिताब जीतती हैं, तो वह कल्चरल और इंटरनेशनल समझ पर फोकस करना चाहेंगी.
वेनेज़ुएला की एडिमा मार्टिनेज ब्लैंको ने जीता मिस इंटरनेशनल 2015
मिस इंटरनेशनल 2015, 55वां मिस इंटरनेशनल पेजेंट 5 नवंबर, 2015 को टोक्यो, जापान में हुआ था. प्यूर्टो रिको की वैलेरी हर्नांडेज ने इवेंट के आखिर में अपनी जगह लेने वाली वेनेज़ुएला की एडिमार मार्टिनेज (को मिकिमोटो का बनाया और डिजाइन किया हुआ नया क्राउन पहनाया. सुप्रिया ऐमान (बिहार, पटना) ने मिस इंटरनेशनल 2015 में इंडिया को रिप्रेजेंट किया.
प्यूर्टो रिको की वैलेरी हर्नांडेज मटियाला ने जीता मिस इंटरनेशनल 2014
प्यूर्टो रियो की वैलेरी हर्नांडेज़ को मंगलवार को यहां मिस इंटरनेशनल 2014 का ताज पहनाया गया था. ब्यूटी पेजेंट का 54वां सालाना इवेंट, जो ग्रैंड प्रिंस होटल ताकानावा में हुआ था, उसमें दुनिया भर से 19 से 26 साल की उम्र के 73 लोगों ने हिस्सा लिया था.