Actrors Who Changed Bollywood: पहले के समय में बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई गई प्रेम कहानियां साफ-सुथरी, सुरक्षित होती थी, जिसकी एंडिंग हैप्पी होती थी. लेकिन जैसे-जैसे समय बदला, तो कुछ कलाकारो ने ऐसी बोरिंग कहानियों से हटने का फैसला लिया और उन्होंने ऐसी कहानियां चुनी, जिसमें प्यार सिर्फ खूबसूरत एहसास नहीं, बल्कि उलझन, जुनून, डर और उनके नतीजों से जुड़ी थी. ऐसी कहानियां चुनी गई, जिनमें रिश्ते परफेक्ट नहीं थे, किरदार कमजोर थे, लोग की भवनाएं बदल सकती थी. ठीक वैसे ही जैसे रियल लाइफ में होता है. इन अभिनेताओं ने बताया कि अगर कहानी ऐसी हो, जैसा रियल लाइफ में होता है, तो दर्शक को वो पसंद आएगी. बॉलीवुड की ऐसी फिल्मों ने बताया कि जोखिम लेना भी सिनेमा को आगे बढ़ा सकता है.
0