प्रधानमंत्री मोदी की टॉप पसंदीदा डिशेज, जिन्हें देखकर आपकी भी जाग उठेगी भूख
Narendra Modi Birthday Special: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर साल 17 सितम्बर को अपना जन्मदिन मनाया जाता है, इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें विश करते हैं और कुछ लोग तो ये भी जानना चाहते है की उन्हें क्या – क्या पसंद हैं. मोदी जी का टेस्टी और पौष्टिक कहना उनकी फिटनेस का राज है, तो क्या आपको पता है की PM मोदी को खाने में क्या पसंद हैं ? उन्हें ढोकला से लेकर रवा डोसा , भिंडी करी , श्रीखंड जैसी डिशेज पसंद है.
ढोकला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ढोकला बेहद पसंद है, खासकर खट्टा-मीठा वर्ज़न. चने के आटे और दही से बनी यह डिश हल्की, स्वादिष्ट और हेल्दी होती है. वे अक्सर इसे नाश्ते में खाते हैं. यह प्रोटीन से भरपूर स्नैक उन्हें दिनभर एनर्जी देता है.
वेज थाली
प्रधानमंत्री मोदी को संसद की वेज थाली बेहद पसंद है. इसमें दाल, सब्जी, चावल, रोटी और सलाद शामिल होते हैं. ये खाना पौष्टिक होता है और उनकी डेली रूटीन का इम्पोर्टेन्ट हिस्सा भी है. यह थाली उन्हें पूरे दिन फ्रेश फील कराती है.
फ्रूट सलाद
फ्रूट सलाद पीएम मोदी की पसंदीदा हल्की डिश है. फलों और चाट मसाले का स्वाद उन्हें बहुत पसंद आता है. यह इजी डिश हेल्थ स्वास्थ्य और पोषण का ब्लैंस देता है. फ्रूट सलाद खाने से एनर्जी मिलती है और यह फाइबर और विटामिन से भरपूर होता है.
गुजराती खिचड़ी
गुजराती खिचड़ी पीएम मोदी की एक बेहद फेवरेट डिश है, मूंग दाल और छोटे चावल से बनी यह डिश हल्की, पौष्टिक और स्वादिष्ट है. पीएम बाजरा और अन्य मिलेट्स की खिचड़ी भी पसंद करते हैं.
श्रीखंड
श्रीखंड पीएम मोदी की पसंदीदा मिठाई है. फेटा दही में इलायची, मेवे और आम मिलाकर बनी यह डिश स्वाद और पोषण से भरपूर है. खास अवसरों और त्योहारों में पीएम इसे खाना पसंद करते हैं.
सेव टमेटा
सेव टमेटा पीएम मोदी की पसंदीदा गुजराती डिश है, इस डिश को हल्की मसालेदार टमाटर करी और ऊपर सेव की कुरकुरापन इसे खास बनाती है. वे इसे अक्सर अपनी पसंदीदा मील में शामिल करते हैं.
मारवाड़ी पुलाव
पीएम मोदी को मारवाड़ी पुलाव भी काफी पसंद है, इसमें दही, काजू, अनार और मसाले डालकर इसे पौष्टिक बनाया जाता है. रायते के साथ परोसा जाने वाला यह पुलाव स्वाद, पोषण दोगुना हो जाता है.
रवा मसाला डोसा
रवा मसाला डोसा, आलू करी, सांभर और नारियल चटनी के साथ, पीएम मोदी का पसंदीदा साउथ इंडियन डिश है. यह हल्का, स्वादिष्ट और न्यूट्रीशियस होता है. डोसा खाने से एनर्जी मिलती है.
अजवाइन की रोटी
अजवाइन की रोटी पीएम मोदी की पसंदीदा है. अजवाइन डाइजेशन और शरीर को ठंडक देती है. गेहूं के आटे में अजवाइन डालकर बनी यह रोटी करी और दाल के साथ परोसी जाती है. यह डिश उनके हेल्दी और बैलेंस डाइट का एक हिस्सा हैं .
भिंडी की कढ़ी
पीएम मोदी की फेवरेट डिश में भिंडी कढ़ी भी शामिल है. हल्की मीठी कढ़ी में भिंडी मिलाकर बनाई जाती है, यह डिश गर्मियों में चावल के साथ खाई जाती है.