Shardiya Navratri 2025: धन प्राप्ति के लिए करें नवरात्रि के दौरान ये खास उपाय, नहीं खाली होगी कभी घर की तिजोरी
Navratri Upay For Money: नवरात्रि के दिन चल रहे हैं और ये दिन माता दुर्गा को खुश करने और कृपा पाने के लिए सबसे अच्छे होते हैं, ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें नवरात्रि में करने से धन की प्राप्ती होती है और आप रातों रात मालामाल हो सकते हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है वो उपाय
नवरात्रि में धन प्राप्ति के लिए किए जाने वाले उपाय
शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है और इस दौरान माता दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है.नवरात्रि का समय देवी मां की कृपा पाने और उन्हें खुश करने के लिए अच्छा होता है, कहा जाता है कि शारदीय नवरात्रि जो भी व्यक्ति पूरे विधि विधान से और श्रद्धा से माता दुर्गा की पूजा करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में भी कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें नवरात्रि में करने से धन की प्राप्ति होती है और घर में सुख समृद्धि आती है, तो चलिए जानते हैं उन उपायो के बारे में
नवरात्रि में करें मां लक्ष्मी की पूजा
नवरात्रि के दौरान माता लक्ष्मी की पूजा का भी बेहद महत्व होता है, ऐसे में आप माता लक्ष्मी की पूजा साथ-साथ “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” का जाप भी कर सकते है, ऐसा करने से लक्ष्मी माता खुख होती है और अपनी कृपा भक्तों पर बरसाती है.
नवरात्रि में जरूर करें 9 दिनों तक पूजा
नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन मां दुर्गा की आरती करनी चाहिए, ऐसा करने से धन वृद्धि के रास्ते खुलते हैं और व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को में खूब तरक्की मिलती है.
नवरात्रि में जरूर जलाए घर में अखंड ज्योति जलाना
नवरात्रि के 9 दिनों में अखंड ज्योति जलाने का बेहद महत्व होता है, कहा जाता है ऐसा करने से माता दुर्गा का घर में वास होता है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और घर का भंडार कभी कम नहीं होता है.
नवरात्रि में करें लौंग का उपाय
नवरात्रि में 9 दिनों के दौरान एक पीले कपड़े में लौंग का जोड़ा और सुपारी के साथ पोटली बनाकर मां के सामने रखें और नवरात्रि के अंतिम दिन इसे तिजोरी में रख दें, कहा जाता है कि ऐसा करने से तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है और खूब बरकत होती है. इसके अलावा
नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रतिदिन एक गुलाब केसाथ लौंग का जोड़ा चढ़ाना भी बेहद शुभ माना जाता है.
नवरात्रि में करें दुर्गा सप्तशती का पाठ
नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करना चाहिए. कहा जाता है ऐसा करने से माता की विषेश कृपा आप पर बनती है और आपके जीवन से संकट औक कष्ट दूर होते है.
नवरात्रि में रखें घर की साफ
नवरात्रि के 9 दिनों तक घर में साफ सफाी रखनी चाहिए, खासकर पूजा घर में, क्योंकि स्वच्छ वातावरण मां लक्ष्मी को आकर्षित करता है और माता लक्ष्मी की कृपा से आप सभी कर्ज से मुक्त हो सकते हैं.
नवरात्रि में नकारात्मक दूर करने के लिए करें ये उपाय
नवरात्रि के दौरान घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए प्रतिदिन दो लौंग और कपूर जलाना चाहिए, ऐसा करने से घर से कल्ह दूर होते है और माता लक्ष्मी भी खुश होती है.
माता दुर्गी को चढ़ाए लाल फूल
माता दुर्गा को गुड़हल का फूल बेहद पसंद होता है, ऐसे में आप उन्हें ये अर्पित कर सकते हैं, ऐसा करने से किसी भी परेशानी से निपट सकते है और कही भी कमजोर महसूस नहीं करते हैं.
मां लक्ष्मी को लगाए खीर का भोग
नवरात्रि के दौरान मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना चाहिए, कहा जाता है ऐसा करने से भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और धन की वर्षा उन पर होती है.
Disclaimer
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.