Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • बचे हुए चावल को फेंकने की बजाय, बनाएं ये आसान और जल्दी बनने वाली हेल्दी रेसिपी!

बचे हुए चावल को फेंकने की बजाय, बनाएं ये आसान और जल्दी बनने वाली हेल्दी रेसिपी!

अक्सर हमारे घर में रात को चावल बच जाते हैं और अक्सर लोगों इन्हें फेंक दिया करते हैं लेकिन हम चावल को फेंकने की वजह उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिससे कि चावल का सही से उपयोग भी हो जाएगा और कई स्वादिष्ट हेल्दी डिशेज भी तैयार हो जाएगी। इसके लिए आपको बस थोड़ी थी क्रिएटिविटी और मसाले का तड़का लगाना होता है।

Last Updated: August 26, 2025 | 2:02 PM IST
rice pakodas - Photo Gallery
2/7

राइस पकोड़े

अगर हम चावल में थोड़ा सा बेसन,प्याज और मसाला मिला दे और तेल में फ्राई करें तो यह शानदार राइस पकोड़े बन जाते हैं जो बारिश के मौसम में अच्छे लगते हैं।

rice pudding - Photo Gallery
4/7

राइस पुडिंग

बासी चावल में दूध चीनी सुखे मेवे डालकर उसे धीमी आंच पर पका ले तो राइस पुडिंग तैयार हो जाती है और यह बच्चों के लिए हेल्दी डेजर्ट होता है।

rice idli - Photo Gallery
5/7

चावल की इडली

बचे हुए चावलों से हम चावल की इडली भी बना सकते हैं इसके लिए हमें बचे हुए चावल को सूजी और दही के साथ मिलाकर इडली का बैटर तैयार करना होता है और उसकी थोड़ी देर के लिए रख देना होता है उसके बाद हम स्टीम या इडली कुकर में इडली बना सकते हैं।

बचे हुए चावल को फेंकने की बजाय, बनाएं ये आसान और जल्दी बनने वाली हेल्दी रेसिपी! - Gallery Image
7/7

दही चावल

दही चावल साउथ इंडियन स्टाइल में हम बना सकते हैं इसके लिए हमें बासी चावल के साथ दही को मिलना होगा और उसके ऊपर से हमें तड़का लगाना होगा तड़के के लिए हम सरसों, हींग का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.