Surya-Guru Yuti 2026: गुरु-सूर्य का शुभ संयोग, साल 2026 में इन 3 राशियों के लिए शुरू होंगे अच्छे दिन
Surya-Guru Yuti 2026: 2026 में, मिथुन राशि में सूर्य और बृहस्पति का मिलन कई राशियों को उनके करियर, बिज़नेस और इन्वेस्टमेंट में फायदे दिलाएगा. यह मिलन लगभग 12 साल बाद हो रहा है और इन राशियों के जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाएगा. आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.
ज्योतिष के अनुसार
ज्योतिष के अनुसार, 2026 की शुरुआत में कई बड़े ग्रहों का गोचर होगा. ये ग्रह एक-दूसरे के साथ मिलन भी करेंगे, जिसका लोगों के जीवन और दुनिया पर सीधा असर पड़ेगा. खास तौर पर, 2026 में, ग्रहों के राजा सूर्य और देवताओं के गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में मिलेंगे. ज्योतिषियों के अनुसार, मिथुन राशि में यह मिलन लगभग 12 साल बाद होगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए, 2026 में यह मिलन उनके करियर और फाइनेंस में फ़ायदे लाएगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन, बोनस या नए प्रोजेक्ट्स में सफलता मिल सकती है. बिजनेस मालिकों को नए मौके मिलेंगे. इन्वेस्टमेंट फ़ायदेमंद होंगे. लंबे समय से अटके काम या पेमेंट पूरे हो सकते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को इस समय अपने बिजनेस, करियर और सोशल स्टेटस में फायदा होगा. पुराने प्रोजेक्ट्स सफल होंगे. नई जिम्मेदारिया मिल सकती हैं. आर्थिक स्थिति मज़बत होगी. अपने खर्चों पर ध्यान दें. बड़े इन्वेस्टमेंट सोच-समझकर ही करें.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए, बृहस्पति-सूर्य का मिलन करियर और फाइनेंस के मामलों में फायदेमंद साबित होगा. प्रमोशन या बोनस के मौके बढ़ेंगे. बिजनेस में नए क्लाइंट या प्रोजेक्ट्स से मुनाफा हो सकता है. इन्वेस्टमेंट में फायदे के चांस हैं, लेकिन रिस्की फैसलों से बचें.