Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Teacher’s Day Special 2025: टीचर्स डे पर अपने गुरु को कहें बड़ा सा थैंक यू! जानिए क्यों मनाते हैं यह दिन और इसका असली महत्व

Teacher’s Day Special 2025: टीचर्स डे पर अपने गुरु को कहें बड़ा सा थैंक यू! जानिए क्यों मनाते हैं यह दिन और इसका असली महत्व

Teacher’s Day Special 2025: टीचर्स डे एक ऐसा खास दिन है जब हम अपने टीचर्स को उनके अमूल्य योगदान के लिए थैंक यू देते हैं। शिक्षक सिर्फ किताबों का ज्ञान नहीं देते, बल्कि हमें जीवन जीने का आर्ट  भी सिखाते हैं। इस दिन छात्र और शिक्षक के बीच एक अलग ही जोश देखने को मिलता है। इस दिन स्कूल और कॉलेज में प्रोग्राम होते हैं।  

Last Updated: September 4, 2025 | 3:47 PM IST
why is teachers day celebrated - Photo Gallery
2/7

क्यों मनाया जाता है टीचर्स डे

टीचर का योगदान जीवन में सबसे अहम होता है, वे हमें पढ़ाई के साथ-साथ जीवन जीने के सही तरीके सिखाते हैं। इस दिन स्टूडेंट्स के मन में टीचर्स के प्रति आदर और सम्मान बढ़ता है। टीचर्स डे हमें यह समझाता है कि ज्ञान की इम्पोर्टेंस सबसे बड़ी है।

When is Teachers Day celebrated in India - Photo Gallery
3/7

भारत में कब मनाते हैं टीचर्स डे

भारत में टीचर्स डे हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है, यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है। वे न केवल टीचर थे, बल्कि एक महान दार्शनिक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति भी थे।

Contribution of Dr Radhakrishnan - Photo Gallery
4/7

डॉ. राधाकृष्णन का योगदान

डॉ. राधाकृष्णन का मानना था कि टीचर्स समाज की नींव होते हैं, उन्होंने शिक्षा को सबके लिए मूल्यवान बनाने का प्रयास किया। उनके थॉट्स आज भी हमें इंस्पायर करते हैं कि नॉलेज की रिस्पेक्ट र करना जरूरी है। इसलिए उनकी जयंती को टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है।

How Teachers Day started - Photo Gallery
5/7

टीचर्स डे की शुरुआत कैसे हुई

टीचर्स डे की हिस्ट्री 1962 से जुड़ा हुआ हैं, उस समय स्टूडेंट्स ने डॉ. राधाकृष्णन से बर्थडे मनाने का आग्रह किया, तब उन्होंने कहा कि अगर मेरा बर्थडे मनाना है, तो उसे सभी टीचर्स को सम्मानित करने के रूप में मनाइए तभी से यह दिन हर साल मनाया जाता है।

what happens on teachers day - Photo Gallery
6/7

टीचर्स डे पर क्या होता है

इस दिन स्कूल और कॉलेजों में स्पेशल फंक्शन का आयोजन होता हैं। स्टूडेंट्स टीचर्स को शुभकामनाएं देते हैं, भाषण और कल्चरल प्रोग्राम होते हैं, कई जगह कॉम्पिटेसन और खेलकूद का आयोजन भी किया जाता है।

importance of teachers in our life - Photo Gallery
7/7

टीचर्स की हमारी लाइफ में इम्पोर्टेंस

एक शिक्षक सिर्फ किताबों की नॉलेज नहीं देता, बल्कि हमें जीवन की सच्चाई सिखाता है। वे हमें अनुशासन, मेहनत और सफलता का रास्ता दिखाते हैं।


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.