Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • कोई मांस का टुकड़ा तो कोई धारीदार पजामा, ऐसे जानवर जो आपने सपने में भी नहीं देखे होंगे

कोई मांस का टुकड़ा तो कोई धारीदार पजामा, ऐसे जानवर जो आपने सपने में भी नहीं देखे होंगे

Weirdest Animals in the World: दुनिया में जानवरों की असंख्य प्रजातियां पाई जाती हैं. प्रकृति ने कुछ ऐसे जीव भी बनाए हैं, जिनका रूप देखने वालों को हैरान कर देता है. भले ही ये जीव देखने में अजीब लगें, लेकिन यही अनोखापन इन्हें खास और यादगार बनाता है. इस सूची में कुछ ऐसे जानवर भी हैं, जिनके बारे में आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा. आइए ऐसे ही कुछ सबसे अजीब और रोचक जानवरों के बारे में जानते हैं.

Last Updated: January 9, 2026 | 11:32 AM IST
Striped pyjama squid - Photo Gallery
1/8

धारीदार पजामा स्क्विड

यह छोटा सा समुद्री जीव केवल कुछ सेंटीमीटर लंबा होता है. इसका शरीर गोल-मटोल और धारीदार होता है, जिस वजह से इसे पजामे जैसा कहा जाता है. यह समुद्र की घास वाले इलाकों में रेत के अंदर छिपकर दिन बिताता है और रात में छोटे जीवों का शिकार करने बाहर निकलता है.

Pyrenean Desman - Photo Gallery
2/8

पाइरेनीअन डेसमैन

यह यूरोप में पाया जाने वाला एक बहुत ही अजीब दिखने वाला स्तनधारी जीव है. इसके पैर जालीदार होते हैं, नाक लचीली होती है और फर पानी से बचाने वाला होता है. यह पहाड़ी नदियों में रहता है और ज्यादातर रात में ही बाहर आता है.

Harp sponge - Photo Gallery
3/8

हार्प स्पंज

यह देखने में किसी अजीब आकार की जाली जैसा लगता है, लेकिन यह एक समुद्री स्पंज है. गहरे समुद्र में रहने वाला यह जीव अपने ढांचे में फँसे छोटे जीवों को पकड़कर खा जाता है.

Redlipped batfish - Photo Gallery
4/8

लाल होंठ वाली मछली

यह मछली अपने लाल रंग के होंठों के कारण बहुत अलग दिखती है. यह ठीक से तैर नहीं पाती, बल्कि समुद्र की तलहटी पर अपने पंखों की मदद से चलती है. इसके सिर पर एक खास हिस्सा होता है, जिससे यह शिकार को अपनी ओर आकर्षित करती है.

Blobfish - Photo Gallery
5/8

ब्लॉबफिश

यह गहरे समुद्र में रहने वाली मछली है. ऊपर लाने पर इसका शरीर फैल जाता है और यह बहुत अजीब दिखती है, लेकिन अपने असली वातावरण में यह सामान्य मछली जैसी ही होती है.

Lowland Streaked Tenrec - Photo Gallery
6/8

लोलैंड स्ट्रीक्ड टेनरेक

यह मधुमक्खी जैसा दिखने वाला छोटा स्तनधारी जीव है. इसके शरीर पर नुकीले काँटे होते हैं, जो इसे दुश्मनों से बचाते हैं. यह द्वीपों पर पाया जाता है और कई अलग-अलग तरह के रूपों में मिलता है.

Sea Pig - Photo Gallery
8/8

सी पिग

यह समुद्र की गहराइयों में रहने वाला गुलाबी रंग का जीव है. यह अपने छोटे पैरों की मदद से समुद्र की तलहटी पर चलता है और सड़ी-गली चीज़ें खाता है.

Home > Scroll Gallery > कोई मांस का टुकड़ा तो कोई धारीदार पजामा, ऐसे जानवर जो आपने सपने में भी नहीं देखे होंगे

कोई मांस का टुकड़ा तो कोई धारीदार पजामा, ऐसे जानवर जो आपने सपने में भी नहीं देखे होंगे

Weirdest Animals in the World: दुनिया में जानवरों की असंख्य प्रजातियां पाई जाती हैं. प्रकृति ने कुछ ऐसे जीव भी बनाए हैं, जिनका रूप देखने वालों को हैरान कर देता है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 9, 2026 11:32:27 IST

Weirdest Animals in the World: दुनिया में जानवरों की असंख्य प्रजातियां पाई जाती हैं. प्रकृति ने कुछ ऐसे जीव भी बनाए हैं, जिनका रूप देखने वालों को हैरान कर देता है. भले ही ये जीव देखने में अजीब लगें, लेकिन यही अनोखापन इन्हें खास और यादगार बनाता है. इस सूची में कुछ ऐसे जानवर भी हैं, जिनके बारे में आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा. आइए ऐसे ही कुछ सबसे अजीब और रोचक जानवरों के बारे में जानते हैं.

MORE NEWS