Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • बॉलीवुड स्टार्स और उनके बेकाबू फैंस, जब भीड़ ने घेरा, तो क्या हुआ?

बॉलीवुड स्टार्स और उनके बेकाबू फैंस, जब भीड़ ने घेरा, तो क्या हुआ?

Bollywood Celebrities and Mob: हाल ही में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ जो भीड़ ने किया वे बेहद ही न सिर्फ शर्मनाक था, बल्कि झकझोर देने वाला था. निधि अग्रवाल के साथ पुरुषों द्वारा की गई बदसलूकी ने एक बार फिर से कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लेकिन, यह पहली बार ऐसा नहीं हुआ है. इससे पहले भी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की ज़िंदगी में भीड़ और उनके दीवाने फैंस हमेशा एक बड़ा हिस्सा रहे हैं. कभी प्यार से तो कभी बेकाबू होकर, फैंस अपने पसंदीदा सितारों के करीब आने की सबसे ज्यादा कोशिश करते हैं. यहां ऐसी ही 8 घटनाओं की तस्वीरें हैं, जब इन सितारों को भीड़ ने घेर लिया और फिर क्या हुआ जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

Last Updated: December 18, 2025 | 4:28 PM IST
Katrina Kaif - Photo Gallery
1/8

कैटरीना कैफ को एयरपोर्ट पर भीड़ ने घेरा

एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा घेरा होने के बावजूद प्रशंसकों की भारी भीड़ अभिनेत्री कैटरीना कैफ के बेहद ही करीब पहुंच गई, जिससे उन्हें निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

Srileela was mobbed in Darjeeling - Photo Gallery
2/8

दार्जिलिंग में श्रीलीला को भीड़ ने घेरा, कार्तिक आर्यन बेखबर आगे चल रहे थे

दार्जिलिंग में शूटिंग के दौरान श्रीलीला को भीड़ ने चारों तरफ से घेर लिया, जबकि उनके को-स्टार कार्तिक आर्यन भीड़ से बेखबर तेजी से आगे निकल गए.

Jahnvi Kapoor - Photo Gallery
3/8

जाह्नवी कपूर को प्रशंसकों ने घेरा

मुंबई में दही हांडी समारोह के दौरान एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को प्रशंसकों ने बुरी तरह से घेर लिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था.

Suhana Khan - Photo Gallery
4/8

सुहाना खान (मुंबई)

अपनी फिल्म के प्रमोशन या इवेंट्स के दौरान बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान को कई बार भीड़ का सामना करना पड़ा है, जहां से निकलने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी था.

Annu Aggarwal - Photo Gallery
5/8

अनु अग्रवाल (मरीन ड्राइव)

फिल्म 'आशिकी' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अनु अग्रवाल एक बार मरीन ड्राइव पर टहलने निकलीं, जहां उन्हें फैंस ने इस कदर घेरा कि स्थिति अनियंत्रित हो गई.

Rashmika Mandana - Photo Gallery
6/8

रश्मिका मंदाना (मनाली/एयरपोर्ट)

फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग खत्म कर लौटते समय एयरपोर्ट पर फैंस रश्मिका को छूने की कोशिश करने लगे, जिससे वह काफी असहज नजर आईं थी. इस घटना को लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिक्रिया भी दिया था.

Actors mob by fans - Photo Gallery
8/8

दीपिका पादुकोण (प्रमोशन)

फिल्म 'बचना ऐ हसीनो' के प्रमोशन के दौरान एक मॉल में दीपिका भीड़ के बीच बुरी तरह फंस गई थीं, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी.

Home > Scroll Gallery > बॉलीवुड स्टार्स और उनके बेकाबू फैंस, जब भीड़ ने घेरा, तो क्या हुआ?

बॉलीवुड स्टार्स और उनके बेकाबू फैंस, जब भीड़ ने घेरा, तो क्या हुआ?

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) से लेकर जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) जैसे कई फिल्मी सितारे भीड़ (Mob) का बुरी तरह से शिकार हो गए हैं. फैंस अपने सितारों के करीब आना पसंद करते हैं.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: 2025-12-18 17:10:54

Bollywood Celebrities and Mob: हाल ही में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ जो भीड़ ने किया वे बेहद ही न सिर्फ शर्मनाक था, बल्कि झकझोर देने वाला था. निधि अग्रवाल के साथ पुरुषों द्वारा की गई बदसलूकी ने एक बार फिर से कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लेकिन, यह पहली बार ऐसा नहीं हुआ है. इससे पहले भी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की ज़िंदगी में भीड़ और उनके दीवाने फैंस हमेशा एक बड़ा हिस्सा रहे हैं. कभी प्यार से तो कभी बेकाबू होकर, फैंस अपने पसंदीदा सितारों के करीब आने की सबसे ज्यादा कोशिश करते हैं. यहां ऐसी ही 8 घटनाओं की तस्वीरें हैं, जब इन सितारों को भीड़ ने घेर लिया और फिर क्या हुआ जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

MORE NEWS