Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • सिल्वर स्क्रीन की ये खूबसूरत हसीनाएं बनीं मिलियनेयर बिजनसमैन की जीवनसंगिनी और रियल-लाइफ़ क्वीन

सिल्वर स्क्रीन की ये खूबसूरत हसीनाएं बनीं मिलियनेयर बिजनसमैन की जीवनसंगिनी और रियल-लाइफ़ क्वीन

बॉलीवुड की दुनिया जितनी चमकदार है, उतनी ही दिलचस्प होती हैं यहाँ की शादियाँ।  कई एक्ट्रेस जहाँ अपने ही प्रोफेशन से जुड़े लोगों के साथ शादी करती हैं, वहीं कुछ स्टार्स ने अपने लाइफपार्टनर बिज़नेस और कॉरपोरेट वर्ल्ड से चुने, इन रिश्तों ने हमें यह सिखाया कि प्यार सिर्फ़ फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है. इंस्टाग्राम अकाउंट @fitlookmagazine की एक पोस्ट में बताया गया है, की वो स्टार्स कौन से हैं 

Last Updated: September 24, 2025 | 6:17 AM IST
Juhi Chawla and Jay Mehta - Photo Gallery
1/7

जूही चावला और जय मेहता

जूही चावला ने 1995 में जय मेहता से शादी की, जो मेहता ग्रुप के चेयरमैन हैं. जय मेहता का बिजनस कई अलग-अलग जगह में फैला हुआ है, जूही और जय ने साथ मिलकर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में भी इन्वेस्ट किया है.

Sonam Kapoor and Anand Ahuja - Photo Gallery
2/7

सोनम कपूर और आनंद आहूजा

सोनम कपूर ने 2018 में अपने लॉन्ग-टाइम पार्टनर आनंद आहूजा से शादी की. आनंद आहूजा एक सफल entrepreneur हैं और फैशन ब्रांड भाने के फाउंडर हैं. वो इंडिया की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनियों से भी जुड़े हुए हैं.

सिल्वर स्क्रीन की ये खूबसूरत हसीनाएं बनीं मिलियनेयर बिजनसमैन की जीवनसंगिनी और रियल-लाइफ़ क्वीन - Gallery Image
3/7

असिन और राहुल शर्मा

अभिनेत्री असिन ने 2016 में राहुल शर्मा से शादी की, राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के co-founder और ceo हैं. टेक्नोलॉजी की दुनिया में उनकी गहरी पहचान है. असिन और राहुल की शादी को बॉलीवुड और कॉरपोरेट सेक्टर का मिलन माना जाता है.

Sharmin Segal and Aman Mehta - Photo Gallery
4/7

शारमिन सेगल और अमन मेहता

हीरामंडी की एक्ट्रेस शारमिन सेगल ने 2023 में अमन मेहता से शादी की, अमन मेहता टॉरेंट ग्रुप से जुड़े हुए हैं और फार्मा बिज़नेस में इम्पोर्टेन्ट रोल निभाते हैं. इस शादी ने फिर से साबित किया कि बॉलीवुड और बड़े बिज़नेस हाउस के रिश्ते अक्सर चर्चा में रहते हैं.

सिल्वर स्क्रीन की ये खूबसूरत हसीनाएं बनीं मिलियनेयर बिजनसमैन की जीवनसंगिनी और रियल-लाइफ़ क्वीन - Gallery Image
5/7

मौनी रॉय और सूरज नांबियार

मौनी रॉय ने 2022 में सूरज नांबियार से शादी की, सूरज दुबई बेस्ड बिज़नेसमैन और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. मौनी और सूरज की शादी बेहद ग्रैंड तरीके से हुई थी, उनकी जोड़ी न सिर्फ़ खूबसूरत है, बल्कि दोनों अपनी-अपनी फील्ड में काफी सक्सेसफुल है.

Raveena Tandon and Anil Thadani - Photo Gallery
6/7

रवीना टंडन और अनिल थडानी

रवीना टंडन ने 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की. अनिल थडानी एए फ़िल्म्स के फाउंडर हैं, जो हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों के डिस्ट्रब्यूशन में बड़ा नाम है.

सिल्वर स्क्रीन की ये खूबसूरत हसीनाएं बनीं मिलियनेयर बिजनसमैन की जीवनसंगिनी और रियल-लाइफ़ क्वीन - Gallery Image
7/7

विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर

विद्या बालन ने 2012 में सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की, सिद्धार्थ एक फेमस फिल्म प्रोड्यूसर और रॉय कपूर फिल्म्स के फाउंडर है. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?