0
5 Hottest Wrestler of WWE: WWE की कई महिला रेसलर्स खूबसूरती और दमदार रेसलिंग का बेहतरीन उजाहरण हैं. इनमें पेज, बेकी, चार्लोट जैसी वूमेंस रेसलर का नाम सामने आता है. पेज अपने अलग अंदाज़ और आक्रामक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. बेकी लिंच की सादगी और जज़्बा उन्हें प्रेरणादायक बनाता है. वहीं, फ्लेयर की बेहतरीन पर्सनैलिटी और तकनीकी मजबूती उन्हें चैंपियन साबित करती है. आइए जानते हैं इन सभी रेसलर्स के बारे में.