Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • WWE की 5 सबसे हॉटेस्ट रेसलर, खूबसूरती का जवाब नहीं… 1 का हो चुका MMS लीक

WWE की 5 सबसे हॉटेस्ट रेसलर, खूबसूरती का जवाब नहीं… 1 का हो चुका MMS लीक

5 Hottest Wrestler of WWE: WWE की कई महिला रेसलर्स खूबसूरती और दमदार रेसलिंग का बेहतरीन उजाहरण हैं. इनमें  पेज, बेकी, चार्लोट जैसी वूमेंस रेसलर का नाम सामने आता है. पेज अपने अलग अंदाज़ और आक्रामक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. बेकी लिंच की सादगी और जज़्बा उन्हें प्रेरणादायक बनाता है. वहीं, फ्लेयर की बेहतरीन पर्सनैलिटी और तकनीकी मजबूती उन्हें चैंपियन साबित करती है. आइए जानते हैं इन सभी रेसलर्स के बारे में.
Last Updated: January 8, 2026 | 1:09 PM IST
Paige WWE - Photo Gallery
1/6

WWE रेसलर पेज

WWE रेसलर पेज (Paige) की खूबसूरती में एक अलग ही रिबेल अंदाज़ है, जो उन्हें भीड़ से अलग बनाता है. रिंग में उनकी तकनीक, आक्रामकता और आत्मविश्वास उन्हें एक बेहतरीन रेसलर साबित करता है.

Paige - Photo Gallery
2/6

पेज

Paige ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उन्होंने हर मुश्किल का सामना मजबूती से किया. दरअसल, एक बार उनका MMS लीक हो गया था. इसके विवादों के बावजूद उन्होंने खुद को मानसिक रूप से मजबूत रखा और प्रोफेशनलिज़्म के साथ आगे बढ़ीं.

Eve Torres - Photo Gallery
3/6

इवी टोरेस

इवी टोरेस (Eve Torres) की एलिगेंट खूबसूरती और ग्रेसफुल अंदाज़ दर्शकों को आकर्षित करता है. रेसलिंग में उनकी फुर्ती, डांसिंग स्किल्स और प्रेज़ेंस उन्हें खास बनाती है.

Becky Lynch - Photo Gallery
4/6

बेकी लिंच

बेकी लिंच (Becky Lynch) की सादगी और दमदार पर्सनैलिटी उनकी खूबसूरती को और निखारती है. रेसलिंग में उनकी मेहनत, माइंडसेट और फाइटिंग स्पिरिट ने उन्हें “The Man” बनाया है.

Charlotte Flair - Photo Gallery
5/6

चार्लट फ्लेयर

चार्लट फ्लेयर (Charlotte Flair) की शाही खूबसूरती और एथलेटिक बॉडी उन्हें बेहद प्रभावशाली बनाती है. रिंग में उनकी ताकत, टेक्निक और चैंपियन जैसी सोच उन्हें टॉप रेसलर्स में शामिल करती है. वह लंबे समय तक WWE चैंपियनशिप रही है. उनके पिता रिक फ्लेयर हैं जो अपने समय के मशहूर WWE स्टार में से एक थे.

Nikki Bella - Photo Gallery
6/6

निकी बेला

निकी बेला (Nikki Bella) की ग्लैमरस खूबसूरती और आत्मविश्वास उनकी पहचान है. रिंग में उनकी मेहनत, स्टैमिना और मजबूत विलपावर ने उन्हें एक सफल रेसलर बनाया है. निकी अपने करियर के दौरान जॉन सीना के काफी करीब रही है.

Home > Scroll Gallery > WWE की 5 सबसे हॉटेस्ट रेसलर, खूबसूरती का जवाब नहीं… 1 का हो चुका MMS लीक

WWE की 5 सबसे हॉटेस्ट रेसलर, खूबसूरती का जवाब नहीं… 1 का हो चुका MMS लीक

WWE में कई महिला रेसलर्स ऐसी हैं जो अपने शानदार स्किल के अलावा खूबसूरती के भी जानीं जाती हैं. आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन कौन है.

Written By: Satyam Sengar
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-09 16:40:09

Mobile Ads 1x1
5 Hottest Wrestler of WWE: WWE की कई महिला रेसलर्स खूबसूरती और दमदार रेसलिंग का बेहतरीन उजाहरण हैं. इनमें  पेज, बेकी, चार्लोट जैसी वूमेंस रेसलर का नाम सामने आता है. पेज अपने अलग अंदाज़ और आक्रामक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. बेकी लिंच की सादगी और जज़्बा उन्हें प्रेरणादायक बनाता है. वहीं, फ्लेयर की बेहतरीन पर्सनैलिटी और तकनीकी मजबूती उन्हें चैंपियन साबित करती है. आइए जानते हैं इन सभी रेसलर्स के बारे में.

MORE NEWS