Hindi News / Top News / After Crpf Police Also Said Rahul Gandhi Himself Was Breaking Security Protocol Delhi Police Reports To Home Ministry

CRPF के बाद पुलिस ने भी कहा ‘राहुल गाँधी खुद तोड़ रहे थे सुरक्षा प्रोटोकॉल’: दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को दी रिपोर्ट

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : राहुल गाँधी की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ के बाद दिल्ली पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है। सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ के बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल गाँधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : राहुल गाँधी की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ के बाद दिल्ली पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है। सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ के बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल गाँधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। राहुल ने खुद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। ज्ञात हो, 24 दिसंबर, 2022 को राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुँची थी। दिल्ली में यात्रा का रूट 23 किलोमीटर लंबा था

कॉन्ग्रेस की ओर से राहुल गाँधी की सुरक्षा में चूक को लेकर लिखे गए पत्र के बाद गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों से इसपर रिपोर्ट माँगी थी। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने अपने अलग-अलग यूनिट जैसे सिक्यूरिटी, ट्रैफिक व स्पेशल ब्राँच आदि से जानकारी माँगी थी। इसके बाद तैयार की गई रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी गई है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सादी वर्दी में भी काफी संख्या में पुलिसबल तैनात किए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के जवानों ने राहुल गाँधी के लिए सुरक्षा घेरा बनाया हुआ था। पुलिस ने एक घेरा रस्सी से भी बनाया हुआ था, जिसे राहुल गाँधी ने खुद ही तोड़ा।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

सीआरपीएफ ने कहा था ‘राहुल ने 113 बार सुरक्षा नियम तोड़े’

इससे पहले CRPF ने भी राहुल गाँधी की सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी। केन्द्रीय बल ने कहा था कि उनकी तरफ से राहुल की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। CRPF के जवानों की तरफ से राहुल गाँधी पर सिक्योरिटी पोटोकॉल्स की अनदेखी का आरोप भी लगाया गया। सीआरपीएफ ने रिपोर्ट में दावा किया कि वर्ष 2020 के बाद से उन्होंने खुद 113 बार नियमों का उल्लंघन किया है।

सीआरपीएफ ने कहा ‘पुलिस ने समुचित व्यवस्था की’

साथ ही CRPF ने जानकारी दी थी कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल्ली में भी सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया था। दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की थी। CRPF ने कहा है कि राहुल गाँधी की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कई मौकों पर देखा गया है। केन्द्रीय बल ने यह भी बताया है कि दिल्ली में भी राहुल गाँधी ने इसका उल्लंघन किया था।

कांग्रेस ने राहुल की सुरक्षा में सेंध का आरोप लगाया था

जानकारी दें, राहुल गाँधी की सुरक्षा में सेंध का आरोप लगाते हुए कॉन्ग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने राहुल गाँधी की सुरक्षा बढ़ाने की माँग भी की थी। उन्होंने कहा था कि 24 दिसंबर, 2022 को राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ यात्रा के दौरान दिल्ली में सुरक्षा में चूक हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सकी। इस दौरान उनकी सुरक्षा में कई बार सेंध लगी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को सुरक्षा घेरा बनाना पड़ा।

Tags:

Bharat Jodo YatraCongressCRPFDelhiDelhi PoliceRahul Gandhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue