Hindi News / Top News / Defended Friend Did Not Answer A Single Question Rahul Said On Pms Address

दोस्त का किया बचाव, एक भी सवाल का नहीं दिया जवाब, पीएम के सम्बोधन पर बोले राहुल

इंडिया न्यूज़, दिल्ली : संसद के बजट सत्र में अडानी -हिंडेनबर्ग मुद्दे पर घमासान मचा हुआ है। आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना सम्बोधन दिया। सम्बोधन के दरम्यान पीएम ने बिना नाम लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बता दें, जब पीएम मोदी के […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, दिल्ली : संसद के बजट सत्र में अडानी -हिंडेनबर्ग मुद्दे पर घमासान मचा हुआ है। आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना सम्बोधन दिया। सम्बोधन के दरम्यान पीएम ने बिना नाम लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बता दें, जब पीएम मोदी के संबोधन पर राहुल गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उनके भाषण में एक ही सप्ष्टता दिखी है कि उन्होंने अपने दोस्त अदानी का बचाव किया है।

राहुल ने पीएम पर बोला हमला

लोकसभा में पीएम के सम्बोधन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ”अगर अदानी मित्र नहीं हैं तो पीएम मोदी को कहना चाहिए था कि हम जांच कराएंगे। देश में शैल कंपनियां हैं। बेनामी पैसा घूम रहा है, उस पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा। इससे साफ है कि पीएम दोस्त अदानी की रक्षा में जुटे हुए हैं। ” आगे राहुल ने पीएम पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा , ”शेल कंपनियां और बेनामी संपत्तियां राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय हैं। अडानी -हिंडेनबर्ग मुद्दा भारत के बुनियादी ढांचे से जुड़ा विषय हैं। ये बहुत बड़ा घोटाला है। लेकिन प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

मालूम हो, इससे पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि लोकसभा में अडानी ग्रुप से जुड़े मामले को लेकर राहुल गांधी की ओर से की गई टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाकर सदन में लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही स्थापित करने का प्रयास किया गया है।

अडानी मुद्दे पर राहुल ने पीएम पर लगाए आरोप

बता दें, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप से जुड़े मामले का हवाला देते हुए मंगलवार को लोकसभा में आरोप लगाया था कि 2014 में केंद्र की सत्ता में बीजेपी के आने बाद ऐसा असली जादू हुआ कि आठ सालों के भीतर उद्योगपति गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। राहुल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए ये भी दावा भी किया था कि मौजूदा सरकार के दरम्यान नियमों को ताख पर रख हवाई अड्डों के ठेके अडाणी ग्रुप को दिए गए। राहुल ने पूछा था कि पीएम विदेश दौरे पर अडानी के जहाज में बैठकर क्यों जाते हैं। राहुल ने ये भी कहा था कि पहले अडानी पीएम की जहाज में बैठते थे अब पीएम अडानी की जहाज में बैठते हैं।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue