होम / JNU में अराजक तत्वों की गीदड़भभकी पर 'हिन्दू रक्षा दल' ने चेताया, दिन के उजाले में यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर लिखा 'कम्युनिस्ट भारत छोडो'

JNU में अराजक तत्वों की गीदड़भभकी पर 'हिन्दू रक्षा दल' ने चेताया, दिन के उजाले में यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर लिखा 'कम्युनिस्ट भारत छोडो'

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 3, 2022, 7:27 pm IST
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में अराजक तत्वों द्वारा जातिसूचक टिप्पणी बाद मचा हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ‘ब्राह्मण भारत छोड़ो’ पर रार अभी थमा नहीं था कि अब JNU के मेन गेट पर हिंदू रक्षा दल के लोगों ने कम्युनिस्टों भारत छोड़ो लिखकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जानकारी दें, हिंदू रक्षा दल ने वामपंथ भारत छोडो यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर स्थित बोर्ड पर लिखी है, साथ ही ये भी लिखा है कि Communist= ISISI ! यानि हिन्दू रक्षा दाल ने कम्युनिस्टों की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस से भी की है।
जानकारी दें, हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का कहना है कि हम केवल और केवल सनातनी हिंदू हैं। हम लोगों में केवल चार वर्ण है। हर हिंदू में चारों वर्ण हैं। इन्होंने हमें कहा कि भारत छोड़ो… हम इनसे भारत छुड़वाएंगे। उनके जैसा रास्ते अपनाने के सवाल पर चौधरी का कहना था कि वे लिखने के बाद छिप गए हैं और हम लोग लिखने के बाद सामने खड़े हैं।अड़कर खड़े हैं, डटकर खड़े हैं। हम उन लोगों से पूछना चाहते हैं कि जिसकी हिम्मत है, वो हमारे पास आएं और बात करें। ज्ञात हो, हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने धमकी भी दी है। इनके द्वारा कहा गया है कि हम विवादित नारा लिखने वालों के बारे में पता कर रहे हैं।

वामपंथी भारत छोड़े

हिंदू रक्षा दल ने आगे कहा “हमने सभी का सम्मान किया है, लेकिन सम्मान का गलत फायदा ना उठाया जाए। सम्मान का गलत फायदा उठाने का ही कारण है कि ये लोग दीवारों पर लिख रहे हैं। भारत ये छोड़ेंगे,भारत विरोधी गतिविधियां करने वाले लोग भारत छोड़ें। हित में अगर सबसे बड़ा ऋण है तो वो ब्राह्मण का है। वो ब्राह्मण, जो ज्ञानी है, विद्वान है।आज केवल जातियों में बांटने में काम किया जा रहा है। हर हिंदू ज्ञानी है, हर हिंदू ब्राह्मण है। ये बात सबको सोच लेना चाहिए।

विवादित नारे पर हिन्दू रक्षा दल ने सीधे लेफ्ट पर ऊँगली उठाया

आपको बता दें, जब हिन्दू रक्षा दल से ये सवाल किया गया कि दीवार पर लिखने का लेफ्ट संगठन भी विरोध कर रहा है। जिस पर हिंदू रक्षा दल ने कहा कि इनके हाथी जैसे दांत हैं। खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और है। ये सब वामपंथियों का ही किया धरा है। हमें पता लग जाए तो हम विवादित नारा देने वालों को छोड़ेंगे नहीं। हिन्दू रक्षा दल ने आगे कहा उन्होंने देश के विरोध में काम किया है और हम देश के हित में काम करेंगे। अगर देशहित करना भी गलत है तो हम गलत ही करेंगे। हम लोगों ने पहले भी इनकी बुद्धि ठीक की थी। हम कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए आगे भी तैयार हैं।

जेएनयू में ब्राह्मण विरोधी नारों से पाट दिया गया था

ज्ञात हो, गुरुवार को जेएनयू कैंपस की कई इमारतों को ब्राह्मण विरोधी नारों से रंग दिया गया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। छात्रों ने दावा किया है कि स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- II भवन की दीवारों को ब्राह्मण और बनिया समुदायों के खिलाफ नारों के साथ पाट दिया गया था।

यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया

जानकारी दें, जेएनयू विवादित टिप्पणी मामले में यूनिवर्सिटी VC प्रो. शांतिश्री ने नोटिस जारी कर कहा है कि यूनिवर्सिटी ने इस मामले को गंभीरता से विचार में लिया है कि कैंपस की दीवारों और फैकल्‍टी रूम्‍स को अज्ञात तत्‍वों ने गलत नीयत से बिगाड़ा है। प्रशासन इस घटना की निंदा करता है और ऐसी घटनाओं को JNU में बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा क्‍यों यूनिवर्सिटी सबकी है। स्‍कूल ऑफ इंटरनेशनल स्‍टडीज़ के डीन को मामले की तुरंत जांच करने का आदेश दिया गया है। JNU अपनी समावेशता के लिए जाना जाता है और घटनाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Viral News: महिला ने दिखाया बिना बिजली के पानी ठंडा करने का आसान तरीका, देखकर सभी हुए हैरान- Indianews
Viral News: सोशल मीडिया स्टंट महिला को पड़ा भारी, दिल्ली मेट्रो स्टेशन का यह वीडियो हो रहा वायरल- Indianews
Malda storm: मालदा में मचा हाहाकार, बिजली गिरने से 11 की मौत- Indianews
Viral News: क्यों शर्मिंदा हुई दिल्ली की ये महिला फिटनेस कोच? लोगों ने नफरती बातों से भरा कमेंट बॉक्स- Indianews
Side Effects of Coconut Oil: चेहरे पर नारियल का तेल लगाने से हो सकते है यह खतरनाक नुकसान, जानें इसके साइड-इफेक्ट्स -Indianews
Sunil Chhetri Announces Retirement: कैप्टन फैंटास्टिक के नाम हैं ये बड़ी उपलब्धियां-Indianews
Vastu Tips: पर्स में इन चीजों के रखने से जीवन में कभी नहीं होती धन की कमी, मां लक्ष्मी की होती है कृपा -Indianews
ADVERTISEMENT