Hindi News / Top News / Journalist Questions Rahul On Obcs Insult Furious Rahul Said The Wind Has Gone Out

OBC के अपमान पर पत्रकार ने राहुल से किया सवाल : भड़के राहुल ने बोला 'हवा निकल गई'

इंडिया न्यूज़ : ‘सारे मोदी चोर होते हैं’ राहुल के इस विवादित बयान पर गुजरात की एक सेशन कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई। बीते शुक्रवार राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। सांसदी छीन जाने के मुद्दे पर राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र की मोदी […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ : ‘सारे मोदी चोर होते हैं’ राहुल के इस विवादित बयान पर गुजरात की एक सेशन कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई। बीते शुक्रवार राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। सांसदी छीन जाने के मुद्दे पर राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरम्यान एक पत्रकार ने ओबीसी के अपमान पर उनसे सवाल पूछा तो राहुल गांधी पत्रकार पर ही भड़क गए।

पत्रकार पर भड़के राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लिए काम करते हो तो बीजेपी का बैज लगाकर आया करो। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने पत्रकार से यह भी कह दिया कि क्यों हवा निकल गई? मालूम हो, राहुल द्वारा पत्रकार से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

OBC के अपमान पर सवाल पूछे जाने पर भड़के राहुल

बता दें, दरअसल मामला यह है की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा, ‘राहुल जी, जो फैसला आया है उस पर बीजेपी का कहना है कि आपने ओबीसी का अपमान किया। इस पर बीजेपी पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।’ इस जिसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ‘भइया देखिए, आपका पहला अटेम्प्ट यहां से आया, दूसरा वहां से आया, तीसरा फिर से यहां से यहां से आया। आप इतना डायरेक्टली बीजेपी के लिए क्यों काम कर रहे हो? थोड़ा घूम-घाम के पूछो। ‘

राहुल ने पत्रकारों पर बीजेपी के लिए काम करने का लगाया आरोप

बता दें, पत्रकारों पर हमला बोलते हुए राहुल यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आपको बीजेपी के लिए ही काम करना है तो अपने सीने पर बीजेपी का प्रतीक लगाकर आइए। फिर मैं आपको वैसे ही जवाब दूंगा जैसे मैं बीजेपी को देता हूं.।आप पत्रकार दिखने की कोशिश मत करिए।’ इसके आगे राहुल ने हंसते हुए कहा कि इनकी हवा निकल गई।

Tags:

CongressRahul GandhiRahul Gandhi Disqualificationrahul gandhi latest newsRahul Gandhi NewsRahul Gandhi News In HindiRahul Gandhi Press Conference

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue