India News (इंडिया न्यूज),Amit Shah Rally: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज (16 सितंबर) बिहार के मधुबनी और अररिया जिलों के दौरे पर आ रहे हैं। एक साल में अमित शाह का ये छठा बिहार दौरा है। इस एक दिवसीय बिहार दौरे में अमित शाह मिथिलांचल के झंझारपुर में बीजेपी की जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद जनसभा को संबोधित करने के दौरान अररिया में LPAI के जोगबनी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर नवनिर्मित आवासीय भवनों का उद्घाटन एवं एसएसबी के बथनाहा में नवनिर्मित आवासीय भवनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
झूठ बोलने में इनको शर्म आती नहीं…#JumlaSarkar #BJPHatesBihar #BJPFailsIndia #BJPFailsBihar pic.twitter.com/NMIkfpepOY
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 16, 2023
दरअसल, जेडीयू ने रैली का विरोध करते हुए शोसल मीडिया के माध्यम कई सवाल दागे हैं। जेडीयु के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने एक सभा के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक जुमला पार्टी है। जुमलेबाजी का प्रमाण देते हुए जेडीयू के ट्वीटर हैंडल से दरभंगा एम्स और हर-घर, नल-जल योजना पर निशाना साधा।
दरभंगा वाले एम्स के गेट पर बिहार के युवा अमित शाह जी का इंतजार कर रहे हैं…! pic.twitter.com/pknw0wWK6Z
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 16, 2023
किन-किन सीटों पर बीजेपी की नजर
अमित शाह अपनी रैली से मिथिलांचल की 5 लोकसभा सीटें- झंझारपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल और मधेपुरा पर निशाना साधेंगे। इन 5 में से तीन सीटें झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा वर्तमान में जेडीयू के पास है, जबकि दरभंगा और मधुबनी में बीजेपी के सांसद हैं। वहीं झंझारपुर की रैली का असर मिथिलांचल के 30 विधानसभा सीटों पर भी पड़ेगा। बता दें कि एनडीए गठबंधन में झंझारपुर लोकसभा सीट हमेशा से जेडीयू के हिस्से रही है। बीजेपी यहां बस एक बार चुनाव जीती है। 2014 में बीजेपी के वीरेंद्र कुमार चौधरी यहां से जीतने में कामयाब हुए थे। इस बार पार्टी झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 बार के विधायक और राज्य के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र के बेटे नीतीश मिश्र को झंझारपुर लोकसभा से अपना उम्मीदवार बना सकती है।
ALSO READ: Popular Global Leaders: दुनिया में भारत का बोलबाला, फिर से PM मोदी बनें मोस्ट पॉपुलर ग्लोबल लीडर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.