India News (इंडिया न्यूज), Shakeel Khan, Dewas: मंगलवार 15 अगस्त के दिन इंदौर शहर के लगभग 14 युवक पिकनिक मनाने के लिए भैरव कुण्ड गए थे। यह कुंड देवास जिले के उदयनगर क्षेत्र और इंदौर के खुड़ैल के बीच घने जंगल में पड़ता है। जहाँ नहाने के दौरान 3 युवक डूब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकनिक मना रहे युवक गहरे पानी मे चले गए। जब एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अन्य युवकों ने कोशिश भी की। लेकिन तीनों युवक देखते ही देखते पानी में डूब गए।
डूबने वालो तीनों युवकों के नाम यासीन अली निवासी चंदननगर, सुफियान निवासी खजराना और जाफ़र निवासी ग्रीन पार्क तीनों इंदौर निवासी बताए जा रहे हैं। अंधेरा होने की वजह से गोताखोरों की टीम फिलहाल इन्हे खोज नहीं पाई है।
picnic spot Bhairav Kund
उदयनगर टीआई अजय गुर्जर के मुताबिक रेस्क्यू टीम अलसुबह से एक बार फिर रेस्क्यू शुरू करेगी।
ये युवक 15 अगस्त की छुट्टी होने पर भैरव कुंड झरने पर पार्टी मनाने आए थे। जहां नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में डूब गए।
आपको बता दें कि किसी ने युवकों के डूबने का वीडियो बना लिया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तीनों युवक डूब रहे हैं और वहां मौजूद लोग बचा लो यार.. बचा लो यार चिल्ला रहे हैं। लेकिन किसी ने हिम्मत कर उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते।
Read More: भारत के साथ अब पाकिस्तान पर भी छाया गदर 2 का नशा, कहा “हम एक ही मिट्टी के है”