इंडिया न्यूज, शिमला:
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि अलायंस एयर-एयर इंडिया जल्द ही शिमला को अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। इससे लोगों का शिमला में आवागमन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि शिमला एयरपोर्ट के लिए जो सड़क मार्ग है, वह छोटा है और आने वाले समय में एयरपोर्ट के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी बनाया जाएगा। वे बुधवार को यहां भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की सिविल विमान क्षेत्र शिमला पर एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में संबोधित कर रहे थे। इस बैठक का उद्देश्य यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिकोण से हवाई अड्डों को उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाना एवं आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना था। सुरेश कश्यप ने कहा कि टूटू से शिमला एयरपोर्ट के रास्ते की मरम्मत भी जल्द की जाएगी और इस मार्ग पर ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी भी इस मार्ग पर सोलर लाइट लगाएगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के पास होम स्टे की सुविधा बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग ने कुछ प्रोपोजल बनाए, जिससे आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पवन हंस द्वारा उड़ान-2 के तहत हैली टैक्सी सुविधा दी जा रही है। पवन हंस द्वारा जल्द ही हवाई टिकट और सस्ती की जाएगी। इस प्रकार की योजना पवन हंस द्वारा बनाई जा रही है।
सुरेश कश्यप ने कहा शिमला एयरपोर्ट से जो विमान उड़ रहे हैं, उसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर ही कैब काउंटर बनेगा और यातायात का किराया फिक्स होगा। बैठक में कहा गया कि आने वाले समय में रनवे 300 मीटर विस्तार होने जा रहा है, जिसके लिए 123 बीघा जगह चाहिए। इस भूमि का चयन भी हो चुका है और सर्वोच्च न्यायालय से जल्द इस संबंध में फैसला आने वाला है। उन्होंने कहा कि विस्तार के उपरांत एटीआर-42 600 सीरीज विमान शिमला आएगा। इस रनवे का विस्तार फिलिंग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी के विस्तार से यहां पर्यटन को पंख लगेंगे। बैठक में कहा गया कि उड़ान-3 स्कीम के तहत हेरिटेज नामक आॅपरेटर ने धर्मशाला-शिमला, कुल्लू-शिमला, चंडीगढ़-शिमला, हिंडन-शिमला फ्लाइट रूट लिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.