ADVERTISEMENT
होम / राज्य / Aligarh News: मैरिज होम पर GST का छापा, लगेगा जुर्माना, जिले की अन्य फर्म भी चिन्हित

Aligarh News: मैरिज होम पर GST का छापा, लगेगा जुर्माना, जिले की अन्य फर्म भी चिन्हित

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : December 19, 2023, 11:55 am IST
ADVERTISEMENT
Aligarh News: मैरिज होम पर GST का छापा, लगेगा जुर्माना, जिले की अन्य फर्म भी चिन्हित

Aligarh News: मैरिज होम पर GST का छापा, लगेगा जुर्माना, जिले की अन्य फर्म भी चिन्हित

India News(इंडिया न्यूज),Aligarh News: जीएसटी (GST) विभाग की विशेष जांच शाखा (SIB) की टीम ने रामघाट रोड स्थित शुभम समागम बैंक्वेट हॉल व आगरा रोड स्थित एकता फार्म हाउस पर छापा मारा। दोपहर में टीम ने शुभम समागम में बुकिंग रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेज भी खंगाले। जिसके बाद आगरा रोड स्थित एकता फार्म हाउस पर छापा मारा। यहां पर भी रिकॉर्ड और दस्तावेज सीज किए।

दो मैरिज होम पर छापा

अलीगढ़ में जीएसटी (GST) विभाग की विशेष जांच शाखा (SIB) की एक टीम ने 18 दिसंबर को शहर के दो मैरिज होम पर छापा मारा। दोनों जगह से टीम ने बुकिंग संबंधी और अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, दोनों मैरिज होम से 3 से 4 लाख रुपये टैक्स वसूला जाएगा। साथ ही, जुर्माना भी लगाया जाएगा।

तमाम दस्तावेज खंगाले

एसआईबी (SIB) के ज्वाइंट कमिश्नर गुलाब चंद के निर्देशन में एसआईबी के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर शिव कुमार सिंह व सीटीओ एमपी सिंह ने रामघाट रोड स्थित शुभम समागम बैंक्वेट हॉल व आगरा रोड स्थित एकता फार्म हाउस पर छापा मारा। दोपहर में टीम ने शुभम समागम में बुकिंग रजिस्टर सहित तमाम दस्तावेज खंगाले। इसके बाद आगरा रोड स्थित एकता फार्म हाउस पर छापा मारा। यहां भी रिकॉर्ड व दस्तावेज सीज किए गए। दोनों स्थानों पर पाया गया कि फर्म संचालक बुकिंग के सापेक्ष टर्नओवर कम दिखा रहे थे।

कई मैरिज होम फर्म रडार पर

एसआईबी (SIB) की कार्रवाई से मैरिज होम संचालकों में हलचल बढ़ गई है। कई मैरिज होम फर्म रडार पर हैं, जो अपने रिटर्न में गड़बड़ी कर रहे है और राजस्व विभाग को चूना लगा रहे हैं। जेसी एसआईबी गुलाब चंद ने बताया कि व्यापारी ईमानदारी से रिटर्न फाइल करें।

टर्नओवर छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

टर्नओवर छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिले में फार्म हाउस व बैंक्वेट हॉल संचालक बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों की बुकिंग कर रहे हैं। लेकिन उसके सापेक्ष में रिटर्न फाइल नहीं कर रहे हैं। टर्नओवर भी रिटर्न में छिपा रहे हैं। जबकि सर्विस सेक्टर पर 18 प्रतिशत जीएसटी है।

ये भी पढ़े

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags:

Aligarh newsIndia newsindianews hindiindianews.com

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT