ADVERTISEMENT
होम / राज्य / Bhopal News: बीजेपी ने 228 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, 3 मंत्री समेत 29 विधायकों के टिकट काटे

Bhopal News: बीजेपी ने 228 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, 3 मंत्री समेत 29 विधायकों के टिकट काटे

BY: Chetan Seth • LAST UPDATED : October 22, 2023, 10:29 am IST
ADVERTISEMENT
Bhopal News: बीजेपी ने 228 सीटों पर उतारे प्रत्याशी,  3 मंत्री समेत 29 विधायकों के टिकट काटे

BJP fields candidates on 228 seats

India News (इंडिया न्यूज़), Bhopal News: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने 230 विधानसभा सीटों में से 228 सीटों पर प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। बीजेपी ने 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मौजूदा 67 विधायकों में से 37 को फिर से मौका मिला है, जबकि 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। सिर्फ गुना और विदिशा होल्ड पर है। गुना से भाजपा के गोपीलाल जाटव विधायक हैं, वहीं विदिशा से कांग्रेस के शशांक भार्गव विधायक हैं।

इन 3 मंत्रियों के काटे टिकट

3 मंत्री समेत 29 विधायकों को टिकट नहीं मिला है। मंत्री ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन का टिकट कटा हैं। यशोधरा ने पहले ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया था साथ ही गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया गया है।

मंत्री ओपीएस ने जिन्हें हराया था उन्हें मिला टिकट

भिंड की मेहगांव सीट से मौजूदा विधायक और नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट काटकर पूर्व विधायक राकेश शुक्ला को प्रत्याशी बनाया गया है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर ओपीएस भदौरिया ने बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला को 25 हजार 814 वोटो से हराया था। बाद में ओपीएस भदौरिया सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

3 दिन पहले बीजेपी में आए सिद्धार्थ पर भरोसा

तीन दिन पहले भाजपा में शामिल हुए सिद्धार्थ तिवारी को बीजेपी ने रीवा जिले की त्यौंथर सीट से टिकट दिया है। सिद्धार्थ कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते और पूर्व विधायक सुंदरलाल तिवारी के बेटे हैं।

जोबट में विधायक सुलोचना की जगह बेटे को टिकट

जोबट में बीजेपी विधायक सुलोचना रावत की जगह उनके बेटे विशाल रावत को टिकट दिया है। विधायक सुलोचना रावत लंबे समय से बीमार चल रही हैं

CM के साले को हराने वाले निर्दलीय विधायक को उतारा

बीजेपी ने दो निर्दलीय विधायकों को टिकट दिया है। इनमें से वारासिवनी से विधायक प्रदीप जायसवाल ने 2018 के चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी को हराया था। मसानी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे। वहीं आगर जिले की सुसनेर सीट से बीजेपी ने निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा को टिकट दिया है। ये दोनों ही निर्दलीय विधायक हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे।

बसपा विधायक को टिकट नहीं, सपा विधायक को मौका

भाजपा ने भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह को टिकट नहीं दिया है, जबकि बिजावर से सपा विधायक को टिकट दिया है। ये दोनों ही विधायक पिछले साल एक साथ बीजेपी में आए थे।

चुनाव लड़ने से इनकार, फिर भी मिला टिकट

पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह नागौद ने चुनाव लड़ने से इनकार किया था, बावजूद इसके उन्हें सतना जिले की नागौद सीट से टिकट मिला है। 75 साल के पूर्व मंत्री और नागौद विधायक नागेंद्र सिंह ने कहा था कि वे अब चुनाव नहीं लड़ना चाहते और युवाओं को मौका देना चाहते हैं।

इन 29 विधायकों के काटे गए टिकट

विजयपुर- सीताराम आदिवासी, मेहगांव- ओपीएस भदौरिया, भांडेर- रक्षा संतराम सरोनिया, शिवपुरी- यशोधरा राजे सिंधिया, कोलारस – वीरेंद्र रघुवंशी, चंदला- राजेश प्रजापति, हटा- पीएल तंतुवाय, त्योंथर- श्यामलाल द्विवेदी, मनगवां- पंचूलाल प्रजापति, चितरंगी- अमर सिंह, सिंगरौली- रामलल्लू वैश्य, देवसर- सुभाष रामचरित्र वर्मा, सिहोरा – नंदिनी मरावी, मंडला- देवसिंह सैयाम, बालाघाट – गौरीशंकर बिसेन, बसौदा- लीना संजय जैन, शमशाबाद- राजश्री सिंह, आष्टा- रघुनाथ सिंह मालवीय, नरसिंहगढ़- राज्यवर्द्धन सिंह, सारंगपुर- कुंवरजी कोठार, बागली- पहाड़ सिंह कन्नौजे, खंडवा- देवेन्द्र वर्मा, पंधाना- राम दांगोरे, नेपानगर- सुमित्रा देवी कास्डेकर, जोबट- सुलोचना रावत, इंदौर-3- आकाश विजयवर्गीय, उज्जैन उत्तर- पारस चंद्र जैन, रतलाम ग्रामीण- दिलीप मकवाना और गरोठ- देवीलाल धाकड़ का टिकट काटा गया हैं।

इससे पहले भाजपा पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी सूची में कुल 136 (39 + 39 + 1 + 57) नामों का ऐलान कर चुकी है। अब 5वीं सूची में 92 नामों के साथ बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है।

पहली सूची में 39 नाम

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। ऐसा पहली बार हुआ, जब बीजेपी ने चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवारों का ऐलान किया। ये सभी वो सीट हैं जहां वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। इनमें भी ज्यादातर वो सीट हैं, जहां बीजेपी लगातार दो या तीन बार से चुनाव हार रही है।

दूसरी सूची 39 नाम की जिसमें 3 केंद्रीय मंत्री, 7 सांसद

BJP ने कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया गया। केंद्रीय मंत्रियों में मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया। महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया।

तीसरी लिस्ट में एक नाम, मोनिका को अमरवाड़ा

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए सिंगल प्रत्याशी की तीसरी लिस्ट जारी हुई। इसमें छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी को प्रत्याशी बनाया गया। मोनिका बट्टी एक हफ्ते पहले 19 सितंबर को अखिल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। उनके पिता इसी सीट से विधायक रह चुके हैं।

चौथी लिस्ट में सीएम शिवराज सहित 57 नाम

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के 4 घंटे बाद बीजेपी ने कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 57 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया। खास बात ये है कि इस सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और 24 मंत्रियों समेत सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया।

Read More:

Tags:

Bhopal Newsbhopal news hindiindia news hindiLatest bhopal NewsMadhya Pradesh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT