ADVERTISEMENT
होम / राज्य / Sheopur News: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने जताई गधे की सवारी करने की इक्छा..

Sheopur News: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने जताई गधे की सवारी करने की इक्छा..

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : August 24, 2023, 1:56 pm IST
ADVERTISEMENT
Sheopur News: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने जताई गधे की सवारी करने की इक्छा..

Congress MLA Babu Jandel

India News (इंडिया न्यूज़), Sheopur: अक्सर अपने अलग अंदाज और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की अनोखी ख्वाइश सामने आई है। श्योपुर में पिछले एक महीने से जायदा वक्त गुजरने के बाद भी जिले में मानसून के अब तक मेहरबान नही होने के चलते बारिश नहीं हुई है। ऐसे में बारिश के लिए कई ग्रामीण इलाको में टोटके का सहारा लेकर बारिश के लिए जतन किए जा रहे है।

बाबू जंडेल ने जताई गधे की सवारी करने की इक्छा

उज्जैन में बारिश के लिए ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों द्वारा सरपंच को गधे पर बैठाकर जुलूस निकालने और शमशान में बारिश के लिए की गई विशेष पूजा अर्चना की टोटके बाली तस्वीर सामने आई थी। उसके बाद, अब श्योपुर शहर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भी रूठे इंद्र को मानने के साथ बारिश के लिए गधे की सवारी करने की इक्छा जता दी है।

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल कहते है की गांव में पुरानी पंपराओ की मान्यता है। और गुजरे हुए वक्त में आपदा महामारी के संकट से निकलने के साथ बारिश के लिए भी कुछ एसे ही टोटके किए जाते है। कोई मानता है तो कोई नही मानता लेकिन ग्रामीणों का विश्वास आज भी इन्ही बातो में है।

रूठे मेघ को बरसाने की अपील कर डाली

बारिश कराने को लेकर उज्जैन में गांव के जनप्रतिनिधि को गधे पर घुमाने की तस्वीर के बाद, अब श्योपुर में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भी अपनी जनता से कुछ ऐसा ही करके रूठे मेघ को बरसाने की अपील कर डाली। जनता उनके पास आए, गधा लाए तो वो बारिश के लिए गधे पर भी बिना हिचक के सवार होकर गांव और शहर में भी घूमने को तैयार है।

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने ली चुटकी

देश 21वी सदी में चांद पर जा रहा है और विधायक चुनावी साल में गधे पर बैठकर वोट बैंक को साधने की जुगत लगाने में जुटे है। कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की इस ख्वाइश पर भाजपा ने भी चुटकी ली। वहीं विधायक जी की गधे पर बैठने की तमना को भगवान से जल्द पूरी करने का तंज कसे हुए, इसे बाबू जंडेल की सस्ती लोकप्रियता का हिस्सा बताया।

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया ने कहा कि, गधे की सवारी से अच्छा कांग्रेस विधायक भगवान की पूजा करते इन्द्र देव को मनाने की प्रार्थना करते। विधायक ऐसी लोकप्रियता हासिल करने से जनता समझ गई है। जनता आने वाले समय बताएगी।

Read more: Chandrayaan-3: ‘चांद’ फ़तह, अब चले ‘सूरज’ की सतह

Tags:

congress MLAindia news hindiMadhya Pradesh Newssheopur news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT