Crime News: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के बरूईपुर इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो बेहद चौंकाने वाला है। यहां पर एक बेटे ने अपने नेवी से रिटायर पिता को मौत के घाट उतार दिया है। दरअसल, बेटे ने अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पुलिस ने उनका शव बरामद किया। जिसके बाद जब पुलिस मामले की तह तक पहुंची, तो पता चला कि अपनी मां के कहने पर बेटे ने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरी से शव के 5 टुकड़े कर दिए।
मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि एक पूर्व नौसेना अधिकारी का क्षत-विक्षत शव 19 नवंबर को एक तालाब से बरामद हुआ है। 55 साल के उज्ज्वल चक्रवर्ती के रूप में मृतक की पहचान हुई है। उनका शव प्लास्टिक में लिपटा हआ मिला। वह भारतीय नौसेना के पूर्व गैर-कमीशन अधिकारी थे। जो कि 2000 में रिटायर हो गए थे। आपको बता दें कि 15 नवंबर को मृतक के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन जब पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि अपने पिता की हत्या बेटे ने ही की है।
Crime News
बता दें कि मृतक अधिकारी के परिवार में काफी झगड़ा हो गया था। यह झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि बेटे ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जिसके पिता की मौत हो गई और उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को आरी से काटकर 5 टुकड़े कर दिए। फिलहाल पुलिस ने शव का ऊपरी हिस्सा बरामद किया है। जो कि पूरी तरह से सड़ चुका था। पुलिस को ये तालाब में तैरता हुआ मिला था।