Delhi Weather Update: जैसा कि आप जानते हैं कि मैदानी इलाकों में सर्दी ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। जिससे अब दिल्ली में भी ठंड बढ़ने लगी है इस बीच एक खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है दिसंबर का पहला सोमवार इस सीजन में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा।
ठंड होने के साथ दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री लुढ़ककर 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत में ठिठुरन बढ़ने लगेगी।
Delhi Weather Update
बता दें कि नवंबर के अंत में दिल्ली में न्यूनतम तापमान में कमी आई थी, तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा गया था। जबकि दिसंबर की शुरुआत से न्यूनतम तापमान 8 व 9 डिग्री के बीच बना हुुआ था। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरा सप्ताह अधिकतम तापमान 25 व 26 डिग्री के बीच बना रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
Also Read: UP में तेज हवाओं से पारा गिरने पर बढ़ेगी ठंड, कई जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा