Encounter -3 Terrorists Killed
इंडिया न्यूज़ श्रीनगर
Encounter -3 Terrorists Killed: कश्मीर में एक बार फिर सेना ने आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए अपने असलहे का मुंह खोल दिया है। वहीं घाटी में तीस से अधिक स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि रामबाग फ्लाईओवर के नीचे से लश्कर-ए-ताइबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के टॉप कमांडर मेहरान यासीन शल्ला व उसके दो साथी गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर एरिया की घेराबंदी कर दी गई। आतंकियों ने खुद को घिरते देख सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने कार सवार तीनों टीआरएफ के आतंकी समेत अन्य दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप (Encounter -3 Terrorists Killed )
Read More : Save Rs 7 Lakh Cover from Lapse 7 लाख का कवर लैप्स होने से बचाने के लिए 30 नवंबर से पहले कर लें यह काम
Encounter -3 Terrorists Killed: रामबाग स्थित मुठभेड़ के बाद सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग रामबाग में हुई मुठभेड़ को लेकर वादी का माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं। साजिशकर्त्ता, लोगों को भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर वादी के युवाओं को उकसा कर दंगे करवाना चाहते हैं। इसी बात को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के कहने पर श्रीनगर में तीस से अधिक जगहों पर मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है।
टारगेट किलिंग में शामिल था मेहरान (Encounter -3 Terrorists Killed )
Read More: ‘Antim’ की रिलीज से पहले धर्मेंद्र ने पोस्ट के जरिए दी सलमान को शुभकामनाएं
Encounter -3 Terrorists Killed: आईजी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एनकाउंटर में मारा गया टीआरएफ का कमांडर मेहरान श्रीनगर के कनी मजार इलाके का रहने वाला था। जो कि पिछले दिनों श्रीनगर के ईदगाह इलाके में अध्यापक दीपक चंद और प्रिंसिपल सुपिंदर कौर की हत्या में भी शामिल था। इसके अलावा उस पर कई और निर्दोष नागरिकों की हत्या में भी शामिल होने के आरोप हैं। इस मुठभेड़ में उसके साथ मारे गए आतंकियों की पहचान पुलवामा के मंजूर अहमद अराफात शेख के रूप में हुई है।
Read More: Bhediya First Look अलग अंदाज में नजर आए वरुण धवन
Connect With Us:- Twitter Facebook