Hindi News / Pradesh / Girl Dies After Eating Food In Hotel 26 Fell Ill

होटल में खाना खाने से बच्ची की मौत, 26 बीमार हुए

इंडिया न्यूज, चेन्नई: तमिलनाडु तिरुवन्नामलाई जिले में एक होटल का खाना खाने से एक बच्ची की मौत हो गई और 26 अन्य लोग बीमार बताए गए हैं। घटना अरानी बस अड्डे के पास स्थित सेवेन स्टार होटल की है। एक पीड़ित आनंद और उनके परिवार के लोगों ने होटल में चिकन और बिरयानी खाई थी। […]

BY: Vir Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, चेन्नई:
तमिलनाडु तिरुवन्नामलाई जिले में एक होटल का खाना खाने से एक बच्ची की मौत हो गई और 26 अन्य लोग बीमार बताए गए हैं। घटना अरानी बस अड्डे के पास स्थित सेवेन स्टार होटल की है। एक पीड़ित आनंद और उनके परिवार के लोगों ने होटल में चिकन और बिरयानी खाई थी। खाने के तुरंत बाद आनंद की पत्नी प्रियदर्शनी, बेटे चरण और बेटी लोशिनी में फूड प्वायजनिंग के लक्षम दिखने लगे। इसके बाद जल्दी ही यह परिवार अरानी सरकारी अस्पताल पहुंचा, लेकिन उनकी 10 साल की बेटी लोशिनी की मौत हो गई। इसके बाद आनंद, प्रियदर्शनी और शरण को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी होटल मे खाना खाने के बाद 26 साल के युवक की तबियत खराब हो गई। इसके अलावा 25 अन्य जिन लोगों ने इस होटल में खाना खाया था उनकी भी तबीयत खराब हो गई। इन लोगों को चक्कर आने की शिकायत थी। इन सभी को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक साथ कई लोगों के बीमार पड़ने के बाद अरानी के रेवेन्यू डिविजनल आॅफिसर और उप पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच-पड़ताल की। बीमार लोगों से हुई पूछताछ के बाद अधिकारियों ने फिलहाल होटल को सील कर दिया है।

Tags:

deathTamilnadu
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue