Himachal Pradesh Weather Update पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने शनिवार 17 और रविवार 18 अक्टूबर को प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं ऊना और हमीरपुर के लिए दो दिन का येलो अलर्ट है। प्रदेश में 19 और 20 अक्टूबर को मौसम साफ रहने का पूवार्नुमान है। मौसम विभाग ने पर्यटकों और आम जनता को पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी है।
Himachal Pradesh Weather Update
शिमला 14.4, सुंदरनगर 13.3, भुंतर 11.2, कल्पा 7.0, धर्मशाला 16.2, ऊना 18.4, नाहन 21.1, केलांग 4.8, पालमपुर 15.5, सोलन 12.2, मनाली 9.6, कांगड़ा 15.4, मंडी 14.7, बिलासपुर 15.0, हमीरपुर 15.1, चंबा 12.4, डलहौजी 14.5 और कुफरी 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। वहीं, चंबा का अधिकतम तापमान 31.6, डलहौजी 19.3, केलांग 19.4, धर्मशाला 27.2, कांगड़ा 33.1, भुंतर 32.5, हमीरपुर 33.1, ऊना 36.0, सुंदरनगर 33.5, बिलासपुर 34.0, कल्पा 24.0, शिमला 25.8, सोलन 31.0 और नाहन में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
(Himachal Pradesh Weather Update)
Read Also : Anupama Serial Update आएगा बड़ा ट्विस्ट, मुश्किल समय में अनुज देगा समर का साथ
Connect With Us : Twitter Facebook