India News(इंडिया न्यूज), Jharkhand: झारखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शादीशुदा महिला घर में अपने प्रेमी के साथ रात बिताने लगी। पत्नी और लवर कमरे में सोने लगे और पति का बिस्तर घर के बाहर लगने लगा। महिला की सास भी घर के बाहर रहने लगी। पति ने जब इसका विरोध किया तब महिला और उसके प्रेमा ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। ये खबर आपको सुनने में उट-पटांग जरूर लग रही होगी, लेकिन ये सच है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

IPL 2024: SRH के फाइनल में हार के बाद सह-मालिक काव्या मारन के छलके आंसू-Indianews

पति को बाहर कर प्रेमी संग सोती थी महिला

घाटशिला थाना क्षेत्र के पावड़ा गांव में रविवार को प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की घटना में पति मानिक सीट को गंभीर चोट लगी है। आसपास के लोगों ने मिलकर किसी तरह मामले को शांत कराया। घटना की सूचना पर पहुंची मुखिया पार्वती मुर्मू ने थाने को सूचना दी। पुलिस ने पति मानिक सीट को उठाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जबकि पत्नी सुनीता सीट एवं उसके प्रेमी ऋषिकेश तंतुबाई को थाने ले गई।

Jason Holder: टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में बदलाव, चोटिल जेसन होल्डर की जगह ओबेद मैककॉय शामिल -India News

पति को मिलकर पीटा

घटना के संबंध में मानिक सीट ने बताया कि बेटी की मौत के बाद से कविराज ऋषिकेश का अक्सर घर में आना-जाना लगा रहता है। इसी बीच पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। मैं टेलर दुकान में काम करती हूं। इसका फायदा कविराज ने उठाना शुरू कर दिया। प्रेम प्रसंग इतना परवान चढ़ा की कई दिनों कविराज मेरे ही घर पर रहने लगा। इसकी जानकारी होने पर जब उसे घर से भगाने के लिए कहा गया तो कहता है कि जान से मार देंगे।
पति को सुलाती थी बाहर
मानिक सीट ने बताया कि ऋषिकेश ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मेरी पत्नी भी उसका साथ देने लगी। स्थिति यहां तक पहुंच गया कि मैं अपनी मां के साथ घर के बाहर सोता हूं और कविराज मेरी पत्नी के साथ कमरे में रहता था। आज रविवार को जब रंगे हाथ पकड़ लिया तो ऋषिकेश तथा पत्नी सुनीता ने पिटाई कर दी।