India News (इंडिया न्यूज़), shakti, Chhapra: छपरा बिहार शराबबंदी के बाद शराब तस्कर नए और अनोखा तरीका अपनाकर शराब के तस्करी को अंजाम दे रहे है। जिसका ताजा बानगी मांझी चेकपोस्ट पर देखने को मिला है, जहाँ उत्पाद विभाग के सिपाहियों और अधिकारियों को दिग्भ्रमित करने के लिए भिंडी के अंदर शराब की तस्करी की जा रही थी। जिसे हैंड हेल्ड स्कैनर के माध्यम से पकड़ा गया है।
तस्कर की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी के रूप में हुई है। जो उत्तर प्रदेश के बलिया से बियर, भिंडी के भीतर छिपाकर रखा हुआ था। शराब तस्कर इससे पूर्व भी तस्करी के घटना को अंजाम दे चुका है। शराब तस्कर को पुलिस हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया।
UP Liquor Shops Timing
घटना के बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि रोजाना की तरह माझी चेक पोस्ट पर सभी वाहनों का हैंड हेल्ड स्कैनर से जांच किया जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार भिंडी लेकर बलिया से छपरा के तरफ आ रहे थे।
मुख्य सड़क पर पुलिस और जांच अधिकारियों के देख संदेहास्पद स्थिति में गतिविधि महसूस हुआ। जिसके बाद जांच किया गया तो भिंडी के अंदर दोनो बाइक पर 8 कार्टुन विशेष शराब और बियर छिपाकर रखा गया था। स्कैनर में शराब की जनाकारी होते ही दोनो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया ।
Read More: दूसरे दिन फिल्में कर सकती है इतनी कमाई, गदर 2 और OMG 2 की रेस में कौन आगे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.