(इंडिया न्यूज़,Makar Sankranti 2023): आज पूरा देश मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मना रहा है। इस खास मौके पर पश्चिम बंगाल में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। आपको बता दें, गंगासागर में 31 लाख से अधिक लोग पुण्य स्नान कर चुके है।
वहीं इस मकर सक्रांती पर प्रशासन का मानना है कि इस साल की भीड़ अब तक का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
इसलिए घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। काफी संख्या में पुलिस भी तैनात की गई है। गंगासागर-बक्खली विकास परिषद एवं सागर पंचायत समिति ने समुद्र को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दिन, दो बीमार भक्तों को कोलकाता के अस्पताल में हवाई मार्ग से लाया गया। इनमें से एक नेपाल का रहने वाला है। दूसरा गोसाबा का रहने वाला है।
Makar Sankranti 2023.
वहीं राज्य बिजली मंत्री अरूप बिस्वास ने कहा। 31 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहले ही समुद्र में पवित्र स्नान कर चुके हैं।अगले दो दिन और भीड़ होगी। नतीजतन प्रशासन का मानना है कि श्रद्धालुओं की संख्या 50 लाख से अधिक हो सकती है। रविवार को तीर्थयात्रियों को पूरे दिन स्नान का समय मिलेगा, लेकिन इस बार संक्रांति का रात्रि में पुण्यलग्न भी है। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त 33 हाई मास्ट लाइट और 90 लैम्पपोस्ट लगाए गए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.