इंडिया न्यूज़ : पश्चिम बंगाल में गुरुवार को ढोल, नगाड़े और ‘जय श्रीराम’ के जयघोष के साथ श्री रामनवमी का उत्सव मनाया गया। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा और आरएसएस नेताओं की अगुवाई में शोभायात्राएं निकाली गईं। इस बीच हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हंगामा हो गया। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, शोभा यात्रा के दौरान मुट्ठी भर अराजक तत्वों ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। देखते -देखते हंगामा इतना बढ़ा कि स्थिति नियंत्रण के लिए भारी पुलिस फोर्स की तैनाती करनी पड़ी।
बता दें, शोभा यात्रा के दौरान हिंसा की घटना हावड़ा के शिवपुरी इलाके में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, शोभा यात्रा पर हमला करने वाले उपद्रवियों ने सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया है। वहीँ, तनाव के बाद इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है। कई इलाकों में पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इलाके में फिलहाल शांति बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
West Bengal police conduct flag march in Howrah after violence during Ram Navami procession
Read @ANI Story | https://t.co/j2rwhPG3b4#WestBengal #RamNavami #riots #Howrah pic.twitter.com/Q0sDIDWF6b
— ANI Digital (@ani_digital) March 30, 2023
जानकारी दें, हावड़ा की हिंसा पर सूबे की सीएम ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया। ममता ने शिवपुरी की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, “मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि दंगा करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। मैं ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं कर सकती।’