India News (इंडिया न्यूज़), Gopalganj : गोपालगंज पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए सीएसपी संचालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार हवाला कारोबारियों के पास से 3 लाख कैश और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। साइबर थाने के पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के मौनिया चौक के समीप कार्रवाई की है।
गिरफ्तार हवाला कारोबारियों में गोपालगंज के इंदरवा के रहनेवाले विनोद कुमार और सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के जहांगीर हुसैन, सरवर अली, हसरत अली और मकसूद हुसैन शामिल है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में हवाला कारोबार से जुड़े लोग अवैध रूप से पैसों की निकासी करने पहुंचे हैं। सूचना मिलते ही छापेमारी कर 3 लाख कैश समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Police arrested hawala businessman
इनमें सीएचपी संचालक भी शामिल है। जो कालाधन को वाइट मनी करने का काम करता था। एसपी ने कहा कि हवाला कारोबार से जुड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बेहतर काम करने के लिए साइबर थाने की पूरी टीम को पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र के लिए अनुशंसा की जाएगी। वहीं, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सभी पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
Read More: बाइक को भी मिलती है सेफ्टी रेटिंग ! जानिए क्या है नियम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.