Hindi News / Pradesh / Polices Big Action Against Illegal Drug Smugglers Jcb Runs On Houses

Faridabad JCB Action: अवैध नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, मकानों पर चला जेसीबी

India news (इंडिया न्यूज़), Faridabad News: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है जहां अवैध रूप से नशा तस्करी कर कमाई गई संपत्ति से बनाए गए मकान, दुकान को आज पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से तोड़फोड़ कर ढहा दिया गया। जिसमें अपराधी रणधीर पर नशा तस्करी […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India news (इंडिया न्यूज़), Faridabad News: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है जहां अवैध रूप से नशा तस्करी कर कमाई गई संपत्ति से बनाए गए मकान, दुकान को आज पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से तोड़फोड़ कर ढहा दिया गया। जिसमें अपराधी रणधीर पर नशा तस्करी के 3 मामले , अपराधी सुधीर पर नशा तस्करी के 7 मामले, अपराधी संतोष पर नशा तस्करी के 3 मामले , थाना एसजीएम नगर में दर्ज है।

तीनों अपराधी राहुल कॉलोनी एसजीएम नगर के रहने वाले हैं जहां पर उन्होंने नशा तस्करी से धन अर्जित का मकान बनाए हुए थे जिन्हें भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ढहा दिया गया।

CM योगी ने लिया PM मोदी का बदला, अभद्र टिप्पणी करने वाले इस गैंगस्टर के अवैध बिल्डिंग पर चलवाया बुलडोजर

drug smugglers

तीनों नशा तस्करों के खिलाफ कई मामले दर्ज

तस्वीरें फरीदाबाद की राहुल कॉलोनी की है जहां पर नशा तस्कर रणधीर पर नशा तस्कर सुधीर और संतोष नशा तस्करी कर अपनी काली कमाई कर रहे थे और युवाओं को नशे की लत लगाकर उनके भविष्य को खराब कर रहे थे। बता दें की इन तीनों नशा तस्करों के खिलाफ थाना एसजीएम नगर थाने में नशा तस्करी के कई मामले दर्ज है।

जेल में बंद है तीनों आरोपी

फिलहाल तीनों आरोपी जेल में बंद है। इस मामले में डीसीपी नरेंद्र कादयान ने जानकारी देते हुए बताया की जिनके मकानों को तोड़ा जा रहा है। वे सभी नशा तस्कर हैं जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत छः सात ,साथ मुकदमे दर्ज हैं। इन्होंने नशा तस्करी करके अवैध संपत्ति बनाई हुई थी जिन्हे आज तोड़ा जा रहा है।

पुलिस की ऐसे नशा तस्करों को दी चेतावनी

वहीं उन्होंने बताया की ऐसे ही लगभग दो दर्जन नशा तस्करों के खिलाफ कारवाही की जा चुकी है और जो और भी ऐसे मामले सामने आयेंगे उनके खिलाफ कारवाही की जाएगी। पुलिस की ऐसे नशा तस्करों को चेतावनी है की या तो नशा तस्कर अपना अवेध धंधा छोड़ दें या फिर फरीदाबाद छोड़कर फरीदाबाद से बाहर चले जाएं जो भी नशा तस्करी करके अवैध सम्पत्ति अर्जित करेगा उसके खिलाफ पुलिस का यही एक्शन होगा।

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि…

वहीं तोड़फोड़ के दौरान राहुल कॉलोनी की रहने वाली एक महिला नीतू के मकान को भी पुलिस द्वारा निशाना बनाया गया। इसके बाद महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके मकान को बेवजह ही तोड़ा गया है। जिसमें उसका किचन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया और उसे भारी नुकसान हुआ है।

नीतू ने बताया की पुलिस ने आते ही केवल उन्हें अपने बच्चों को लेकर निकल जाने की चेतावनी दी उन्हें अपना समान निकालने तक का समय नहीं दिया गया अब उसकी भरपाई कौन करेगा।

Read more:  Sonu Sood On Nuh: यूनिवर्सिटी की मांग के लिए आगे आए अभिनेता सोनू सूद..

Tags:

Faridabad newsfaridabad news in hindiharyana news hindiindia news hindiJCB Action

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue