India News (इंडिया न्यूज़), Rewa News: कहते हैं न कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ऐसा ही कुछ कर दिखाया रीवा जिले के अमरजीत तिवारी ने दरअसल अमरजीत तिवारी ने पीएससी परीक्षा पास कर ली है, और बिहार लोकसेवा आयोग में 49वीं रैंक हासिल की है।
जिसके बाद उनके गांव बेलवा बड़गैयान में खुशी का माहौल हैं साथ ही अमरजीत के परिजनों में खासा उत्साह हैं,और उनके माता-पिता समेत जिले के लोगों ने उन्हें DSP बनने की बधाई दी। दरअसल अमरजीत तिवारी बिहार लोक सेवा आयोग में बेहतर रैंक हासिल कर पूरे जिले का मान बढ़ा दिया है,और नाम रोशन किया है।
अमरजीत तिवारी ने ग्रेजुएशन के बाद PSC के लिए तैयाऱी शुरू कर दी थी और तैयारी के लिए उन्होंने बार-बार प्रयास किया कई एक्जाम दिए लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी आखिरकर अब उनका DSP पद पर चयन हो गया। कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया। जिनका बिहार लोक सेवा आयोग में सिलेक्शन हो गया और DSP पद पर चयन हुआ है। फिलहाल उनकी सोच यहीं तक सीमित नहीं हैं वो इससे भी बड़ा प्रशासनिक अधिकारी बनने की तैयारी कर रहा है।
दरअसल अमरजीत तिवारी का जन्म मनगांव क्षेत्र के बेलवां बड़गैयान में हुआ उन्होंने 12वीं क्लास तक रीवा शहर में पढ़ाई की वे पढ़ाई में होनहार थे और सभी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक हासिल किया था। इन अंकों के बलबूते पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में उनका दाखिला हुआ और ग्रेजुएशन में इनका बेहतर प्रदर्शन रहा।
अमरजीत तिवारी ने अपनी योग्यता और प्रशानिक अधिकारी पद पर चयन का क्षेय अपनी मां मीता तिवारी और पिता लक्ष्मीनिवास तिवारी को दिया है। उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचाने में उनके परिजनों का बड़ा योगदान है।
अमरजीत समेत 5 भाई बहन हैं जिनमें से अमरजीत सबसे छोटा है जबकि एक बड़ा भाई नीरज तिवारी हैं जो बेंगलुरू में इजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। जबकि 3 बहनें रानू तिवारी रीवा जिले में आंगनबाडी कार्यकत्री हैं, राखी और नेहा हाउस वाइफ हैं।
जो घर का कर्यभार संभालती हैं दरअसल अरजीत को मां-बाप ने बड़े लाड प्यार से पाला पोशा उनकी मां मीता तिवारी ने गांव से बच्चों को बढ़ाई के लिए रीवा शहर भेजा था। जहां अमरजीत तिवारी ने 12वीं तक पढ़ाई की थी और बेहतर प्रदर्शन किया इनके पिता गांव में ही कोटेदार के पद पर पदस्थ हैंजबकि मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं।
अमरजीत के DSP पद पर चयन होने पर उनके परिजनों के साथ ही उनके कई रिश्तेदारों ने बधाई दी है जिनमें नागेश्वर तिवारी, राजभूषण तिवारी, शिवकुमार तिवारी, पद्यूमनाथ तिवारी (काउटोला तिवनी), राजेश तिवारी (तिवरी), मनीष तिवारी, हरीश तिवारी, सतीश तिवारी, विमलेश तिवारी, शकुंतला तिवारी (कुन्नी मौसी), सुशीला तिवारी (तिवनी),
कुसमी तिवारी, पप्पू भैया (काउटोला तिवनी), पंकज तिवारी, प्रासू और प्रींस तिवारी, रमिनेश मिश्रा (मौहरिया), दिनेश मिश्रा (मौहरिया), मिर्गेंद्र मिश्रा (भोपाल), स्पनिल तिवारी, स्नेहिल तिवारी (वैज्ञानिक भोपाल) समेत अन्य लोगों का नाम शामिल हैं। वहीं अमरजीत के मित्रों में भी खासा उत्साह है और जश्न मनाया।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather Alert: पूरे प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड 38 में मोहम्मदी मस्जिद के…
Shalini Passi Beauty Tips: माधुरी से लेकर मलाइका तक इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी अदाकाराएं…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान करने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर…