Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड के 900 से ज्यादा नए केस दर्ज हुए हैं। इस संक्रमण के कारण 3 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन में 423 कोविड मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्रदेश में कोविज-19 रिकवरी रेट 98.12 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड के 803 नए मामले सामने आए थे। साथ ही 3 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई थी।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के 276 नए मामले दर्ज किए गए हैं। BMC की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, कोरोना से ठीक होने की दर मुंबई में 98.2 परसेंट है। मुंबई में एक दिन कोरोना के 104 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं। वहीं शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1376 है। मुंबई में बीते दिन गुरुवार, 6 अप्रैल को कोविड-19 के 216 नए मामले सामने आए थे। साथ ही एक मरीज की मौत हो गई थी।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की वजह से मुंबई में 10-11 अप्रैल को सभी सरकारी अस्पताल, नगरपालिका अस्पताल और निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा। फरवरी मध्य से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से अस्पतालों में बेड, मेडिकल सप्लाई, दवाइयों के स्टॉक, ऑक्सीजन, वैक्सीन स्टॉक और मैनपावर की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। वहीं देश में 10-11 अप्रैल को सरकारी और निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया होगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.