Hindi News / Pradesh / Rock Fell On Nh 05 In Shimla District

शिमला जिले में NH-05 पर गिरी चट्टान

बड़े वाहनों के लिए मार्ग बंद इंडिया न्यूज, शिमला: प्रदेश में NH-05 पर शिमला से आगे ठियोग के मतियाना के समीप एक बड़ी चट्टान गिरी है। मतियाना से करीब दो किलोमीटर आगे ननी ढांक में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर करीब एक बजे बहुत बड़ी चट्टान सड़क के पीछे से सड़क पर गिरी। इस कारण यह […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

बड़े वाहनों के लिए मार्ग बंद
इंडिया न्यूज, शिमला:
प्रदेश में NH-05 पर शिमला से आगे ठियोग के मतियाना के समीप एक बड़ी चट्टान गिरी है। मतियाना से करीब दो किलोमीटर आगे ननी ढांक में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर करीब एक बजे बहुत बड़ी चट्टान सड़क के पीछे से सड़क पर गिरी। इस कारण यह मार्ग बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गया है। छोटी गाड़ियों का आना जाना जारी है। गनीमत यही कि जब चट्टान गिरी, उस समय कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया।

वाहनों की लगी कतारें

इस मार्ग के बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाईनें लग गई है। इन दिनों सेब सीजन जोरों पर है और ट्रक भारी संख्या में आ-जा रहे हैं। मार्ग अवरुद्ध होने से ट्रक भारी संख्या में खड़े हो गए हैं। साथ ही बसें रामपुर, किन्नौर की ओर जाने व आने वाली बसें भी खड़ी हो गई हैं। उधर लोक निर्माण विभाग चट्टान को हटाने में जुट गया है। वहीं, हालात पर नजर रखने को पुलिस बल भी मौजूद है।

CM योगी ने लिया PM मोदी का बदला, अभद्र टिप्पणी करने वाले इस गैंगस्टर के अवैध बिल्डिंग पर चलवाया बुलडोजर

Rock fell on NH-05 in Shimla district

प्रशासन की अपील, मौसम देखकर करें पहाड़ों का रुख

स्थनीय प्रशासन ने फिर से अपील करते हुए बाहरी तथा प्रदेश के निचले हिस्सों में रहने वाले लोगों से कहा है कि वे खराब मौसम और बारिश बारिश के दौरान पहाड़ों की तरफ रुख न करें। उन्होंने अपील की है कि पहाड़ों पर बहुत ज्यादा संख्या में लैंड स्लाइडिंग हो रही है जिससे जान को खतरा हो सकता है।

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue