होम / राज्य / शिमला जिले में NH-05 पर गिरी चट्टान

शिमला जिले में NH-05 पर गिरी चट्टान

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 20, 2021, 10:13 am IST
ADVERTISEMENT
शिमला जिले में NH-05 पर गिरी चट्टान

Rock fell on NH-05 in Shimla district

बड़े वाहनों के लिए मार्ग बंद
इंडिया न्यूज, शिमला:
प्रदेश में NH-05 पर शिमला से आगे ठियोग के मतियाना के समीप एक बड़ी चट्टान गिरी है। मतियाना से करीब दो किलोमीटर आगे ननी ढांक में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर करीब एक बजे बहुत बड़ी चट्टान सड़क के पीछे से सड़क पर गिरी। इस कारण यह मार्ग बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गया है। छोटी गाड़ियों का आना जाना जारी है। गनीमत यही कि जब चट्टान गिरी, उस समय कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया।

वाहनों की लगी कतारें

इस मार्ग के बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाईनें लग गई है। इन दिनों सेब सीजन जोरों पर है और ट्रक भारी संख्या में आ-जा रहे हैं। मार्ग अवरुद्ध होने से ट्रक भारी संख्या में खड़े हो गए हैं। साथ ही बसें रामपुर, किन्नौर की ओर जाने व आने वाली बसें भी खड़ी हो गई हैं। उधर लोक निर्माण विभाग चट्टान को हटाने में जुट गया है। वहीं, हालात पर नजर रखने को पुलिस बल भी मौजूद है।

प्रशासन की अपील, मौसम देखकर करें पहाड़ों का रुख

स्थनीय प्रशासन ने फिर से अपील करते हुए बाहरी तथा प्रदेश के निचले हिस्सों में रहने वाले लोगों से कहा है कि वे खराब मौसम और बारिश बारिश के दौरान पहाड़ों की तरफ रुख न करें। उन्होंने अपील की है कि पहाड़ों पर बहुत ज्यादा संख्या में लैंड स्लाइडिंग हो रही है जिससे जान को खतरा हो सकता है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT