Hindi News / Pradesh / Schools Closed In 4 Districts 50 Officers Deployed For Maha Kumbh Yogi Governments New Plan To Deal With Traffic Problem

4 जिलों में स्कूल बंद, महाकुंभ के लिए 50 अधिकारी तैनात… यातायात समस्या से निपटने के लिए योगी सरकार का नया प्लान

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbha:  महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के कारण प्रयागराज की यातायात व्यवस्था एक बार फिर चरमरा गई है। इस भीड़ का असर प्रयागराज ही नहीं बल्कि अयोध्या, काशी और मिर्जापुर जैसे जिलों में भी देखने को मिला। हालात को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन ने इन चारों जिलों में स्कूल बंद […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbha:  महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के कारण प्रयागराज की यातायात व्यवस्था एक बार फिर चरमरा गई है। इस भीड़ का असर प्रयागराज ही नहीं बल्कि अयोध्या, काशी और मिर्जापुर जैसे जिलों में भी देखने को मिला। हालात को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन ने इन चारों जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं।

वहीं भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण के लिए लखनऊ और अन्य जिलों से अनुभवी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भेजा गया है। इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने प्वाइंट पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित करने को कहा गया है। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को विशेष जिम्मेदारी देते हुए प्रयागराज भेजा है। इसके अलावा 52 आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों को भी तत्काल महाकुंभ पहुंचकर यातायात और भीड़ प्रबंधन की कमान संभालने को कहा गया है।

झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन इस डेट को बीजेपी में होंगे शामिल, हिमंता बिस्वा सरमा ने किया बड़ा ऐलान

Mahakumbha

14 फरवरी तक स्कूल बंद

जानकारी के अनुसार लखनऊ से जारी नए आदेश में 4 एसपी, 5 एएसपी, 15 डिप्टी एसपी के अलावा 4 आईएएस और 25 पीसीएस अफसरों की ड्यूटी महाकुंभ में लगाई गई है। चूंकि प्रयागराज, मिर्जापुर, अयोध्या और काशी में भीड़ के कारण यातायात बाधित हो रहा है। ऐसे में संबंधित जिलाधिकारियों ने इन चारों जिलों में 14 फरवरी तक स्कूल बंद कर दिए हैं। मिर्जापुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार यहां सोमवार सुबह से ही भारी भीड़ है। हालात को देखते हुए सभी बोर्ड के 8वीं तक के स्कूल 11 फरवरी से 13 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं।

स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

दूसरी ओर, बनारस में भी जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, गाजीपुर से बनारस आने वाले भारी वाहनों को जिले की सीमा पर ही रोक दिया गया है। यही स्थिति राम नगरी अयोध्या की भी है। यहां 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल 14 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर बच्चों की ऑनलाइन क्लास लेने को कहा है। शहरवासियों से भी अपील की गई है कि वे बिना किसी ठोस कारण के सड़कों पर न निकलें।

संसद भवन में अनुराग ठाकुर अचानक बने रोस्टर, राहुल गांधी को पढ़ाया जीरो का पहाड़ा, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

एकनाथ शिंदे के जन्मदिन पर हुई अजीबो-गरीब घटना, चाकू नहीं मिला थी फिर इस चीज से काटा केक, हैरान रह गई पब्लिक

Tags:

MahakumbhaMahakumbha 2025Mahakumbha Latest News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue