इंडिया न्यूज, शिमला
Shimla News : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की कच्ची घाटी के घोड़ा चौकी में एक बड़ी बिल्डिंग के गिर जाने का मामला सामने आया है। बता दें कि भारी बारिश के चलते 8 मंजिला भवन गिर गया। इस इमारत के साथ एक अन्य दो मंजिला मकान भी ढह गया। जानकारी के अनुसार शिमला में लगातार बारिश हो रही है वहीं प्रशासन ने भी कई भवनों को डेंजर जोन में रखा था। दर्शन कॉटेज इमारत भी इसी जोन में थी। ऐसे में प्रशासन ने पहले ही इसे खाली करा दिया था। प्रशासन की टीम के सामने पूरी 8 मंजिला बिल्डिंग चंद ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
Shimla News How the 8-storey building fell apart like leaves in Shimla
जमीदोज हुए इस भवन के आसपास भूस्खलन होने से कई और इमारतों को भी खतरा पैदा हो गया है। दर्शन कॉटेज के पास भी एक और 7 मंजिला बिल्डिंग है, जिसे खाली करा दिया गया है। बता दें कि यहां पर 12 परिवार किराए से रहते हैं। जो आसपास अपने रिश्तेदारों के घर चले गए हैं। इमारत को बचाने के लिए भी प्रशासन काम कर रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.