Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की जांच लगातार जारी है। इस वारदात से संबंधित कई अहम जानकारियां निकलकर सामने आ रही हैं। हालांकि, अब तक साउथ दिल्ली की महरौली थाना पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। दिल्ली पुलिस ने इस तरफ जांच को और ज्यादा तेज कर दिया है कि हत्या के समय कहीं श्रद्धा प्रेग्नेंट तो नहीं थी। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले पर ज्यादा खुलकर नहीं बोल रहे हैं। अगर वाकई यह जानकारी पुख्ता करनी है तो उसके लिए बॉडी के सभी पार्ट्स पुलिस को चाहिए होंगे।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस आज कोर्ट में केस को फास्टट्रैक में चलाने की अर्जी देगी। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के इस साल के ही नहीं, बल्कि पिछले साल के मोबाइल डाटा को कलेक्ट करने का प्रयास भी शुरू कर दिया है, जिससे यह पता चल सके कि पिछले साल श्रद्धा और आफताब किस किस लोकेशन पर गए थे। फिलहाल अपनी जांच में दिल्ली पुलिस ने यह पाया है कि शायद श्रद्धा हत्या के वक्त प्रेगनेंट थी।
Shraddha Murder Case
पिछले साल के मोबाइल डाटा और श्रद्धा की लोकेशन पता करने का मकसद यह भी है कि पुलिस हर उस जगह पर जा सकती है, जहां पर आफताब उसे लेकर गया था। साथ ही खूबसूरत सपने दिखा कर उसके टुकड़े करने की प्लानिंग कर रहा था।
बता दें कि अब तक केस में जो डेवलपमेंट हुए हैं उसके बाद पुलिस को आफताब के कुछ और दिनों के रिमांड की जरूरत है। माना जा रहा है कि कम से कम एक हफ्ते के रिमांड की मांग पुलिस कोर्ट से कर सकती है।
Also Read: Shraddha Murder Case: ‘जल्लाद’ आफताब ने आखिर कहां फेंका श्रद्धा का सिर, तलाश में जुटी पुलिस