इंडिया न्यूज, शिमला:
हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व स्वर्णिम जयंती वर्ष पर 17 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित हो रहा है। इस सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे। इस सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने रविवार को यहां सरकार के वरिष्ठ अफसरों के साथ अहम बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा, प्रोटोकॉल, अतिथि सत्कार तथा सत्र के आयोजन से संबंधित किसी भी कार्य में कोताही न बरतें। विपिन परमार ने कहा कि यह विशेष सत्र एक ऐतिहासिक सत्र है तथा सभी प्रदेशवासियों के लिए अपार प्रसन्नता का विषय है कि हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व का स्वर्णिम वर्ष मना रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विशेष रूप से आमन्त्रित मेहमान आदरणीय हैं तथा उनके ठहरने तथा अतिथि सत्कार में किसी भी तरह की कोई भी कमी न रहे।
ram nath kovind president of india
बैठक में यह तय किया गया कि पीटरहॉफ, पुलिस मुख्यालय शिमला तथा रिट्रीट में सत्र से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों का कोविड के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट 13, 14 व 15 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त विधानसभा सचिवालय में सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का 14 व 15 सितंबर को आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा। पर्यटन विकास निगम के जो अधिकारी व कर्मचारी सत्र के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, उनका भी 14 व 15 सितंबर, 2021 को विधानसभा सचिवालय में आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। विपिन सिंह परमार ने कहा कि पुलिस विभाग यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करे तथा विधानसभा सचिवालय के साथ मिलकर सुरक्षा की दृष्टि से उचित तालमेल के साथ कार्य करे।