होम / Varanasi News: IIT-BHU में इसके विरोध मे छात्रों ने निकाला सद्धभावना मार्च

Varanasi News: IIT-BHU में इसके विरोध मे छात्रों ने निकाला सद्धभावना मार्च

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : November 7, 2023, 11:51 am IST
Varanasi News: IIT-BHU में इसके विरोध मे छात्रों ने निकाला सद्धभावना मार्च

Varanasi News: IIT-BHU में दीवार बनने का छात्रों और पुरातन छात्रों ने किया विरोध, निकाला सद्धभावना मार्च

India News (इंडिया न्यूज),Varanasi News: उत्तर प्रदेश के आईआईटी (IIT) बीएचयू कैंपस में बीते बुधवार के देर रात छात्रा से अश्लीलता के बाद (BHU) में प्रर्दशन जारी हैं। एक तरफ छात्रा को न्याय दिलाने की मांग की जा रही हैं वहीं दूसरी ओर (BHU) के बीच दीवार बनाने के प्रस्ताव क विरोध किया जा रहा हैं।

शिक्षक भी सड़क पर उतरे

वाराणसी के (IIT) बीएचयू कैंपस में दीवार बनाए जाने के विवाद के बीच सोमवार को (BHU) में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक भी सड़क पर उतर आए। वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर से मालवीय भवन तक सद्रावना मार्च निकाला। हाथों में महामना की तस्वीर लेकर छात्र व शिक्षक बीएचयू को बंटवारो से बचाने की आवाज बुलंद की और कहा कि महामना की बागिया को विखंडित नहीं होने दिया जाएगा ।

अश्लीलता के बाद ही (BHU) में प्रदर्शन जारी

(IIT) व (BHU) कैंपस में बुधवार की देर रात छात्रा से अश्लीलता के बाद ही (BHU) में प्रदर्शन जारी है। एक तरफ छात्रा को न्याय दिलाने की मांग की जा रही तो दूसरी तरफ (IIT) और (BHU) के बीच दीवार बनाने के प्रस्ताव का विरोध किया जा रहा है। अब तक छात्र ही आंदोलन कर रहे थे।

छात्राओं व महिलाओं ने लिया भाग

लेकिन सोमवार को पूर्व छात्र, शिक्षक और पूर्व कुलपतिअपने हाथों में छात्रों की संस्था हम (BHU) के बैनर लेकर निकले। (BHU) का ध्वज लेकर कैंपस में घूमे। इसमें कई पूर्व छात्रनेता भी शामिल रहे हैं। आंदोलन में छात्राओं व महिलाओं ने भी भाग लिया।इस दौरान पूर्व शिक्षकों में प्रो. कौशल किशोर मिश्र, प्रो. एके जोशी, प्रो. आरपी पाठक भी शामिल थे।

सरकार छात्रों के साथ

वही पूर्व छात्र नेता कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप ने कहा कि सरकार छात्रों के साथ हैं। (BHU) बीएचयू का बंटवारा नहीं होने दिया जाएगा।(BHU) का बंटवारा नहीं होने दिया जाएगा। बीएचयू के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ड़ाँ. अरविंद शुक्ला ने कहा कि (BHU) का युवा हमेशा देश को दिशा देने का काम करते हैं। बटवारा बर्दाश्त नही हैं। पूर्व छात्रनेता ड़ाँ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि तानाशाही रवैया वाले प्रशासन को सबक सिखाना बहुत जरूरी हैं।

मूल्यों का रक्षा करना हमारा धर्म

वही छात्र नेता मूत्युंज. तिवारी ने कहा कि हम महामना के मूल्यों को खंडित नहीं होनें देगें। पंतजलि पांडेय ने कहा कि महामना के मूल्यों का रक्षा करना हमारा धर्म हैं। आशीर्वाद दूबे ने कहा कि (BHU) को टूटने नहीं दिया जाएगा। चक्रपाणि ओझा और शुभम तिवारी ने कहा कि महामना के मूल्यों को टूटने नही दिया जाएगा । कुलपति व आईआईटी निदेशक को माफी मांगनी चाहिए।

आरोपियों पर हो कठोर कार्रवाई

छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, आरोपियों पर कठोर कार्रवाई हो, परिसर में हर स्थान पर सीसी टीवी कैमरे लगें और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था हो, दीवार के मुद्दे पर जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय स्पष्टीकरण दे और बताए कि दीवार नहीं बनेगी। दीवार बनवाने की घोषणा पर जिला प्रशासन माफी मांगे।

बाहरियों का प्रवेश सीमित किया जाए

आईआईटी बीएचयू को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक नियंत्रण में लाया जाए, रात दस बजे के बाद बाहरियों का प्रवेश सीमित किया जाए। अस्पताल से आगे बिना उपयुक्त कारण के वे न जा पाएं, महिला सुरक्षा के लिए अलग से प्रॉक्टोरियल बोर्ड बने, महिला विषयक समिति को सक्रिय किया जाए और यह स्वतः संज्ञान लेकर मामलों को निष्पादित करे, परिसर के आसपास मादक द्रव्यों और शराब ब्रिकी को नियमानुसार प्रतिबंधित किया जाए।

यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ही नहीं, मैच में इस खिलाड़ी ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Sachin on Virat Kohli: विराट कोहली के 49वें शतक पर सचिन ने दी बधाई, कही बड़ी बात

Virat Kohli equals Sachin Tendulkar: विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी, वनडे क्रिकेट में लगाया 49वां शतक

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT