इंडिया न्यूज, हैदराबाद,(Telangana Crime): तेलंगाना की जोगुलम्बा-गडवाल की अदालत ने आज 17 महिलाओं के हत्यारे को उम्रकैद की सजा सुनाई। 47 वर्ष का येरुकली श्रीनू नामक यह शख्स सीरियल किलर है। उसे तीसरे अतिरिक्त जिलाधिकारी ने दोषी ठहराया था। इसके बद आज चिट्टी अलीवेलम्मा हत्याकांड में येरुकली को सजा सुनाई गई। उसे इस मामले में वर्ष 2019 में गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि वह एक दशक में अलीवेलम्मा के मर्डर से पहले 16 महिलाओं की हत्या कर चुका है।
येरुकली की पत्नी को भी अलीवेलम्मा की हत्या में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि 17 दिसंबर, 2019 को अलीवेलम्मा का शव तेलंगाना के महबूबनगर जिले के एक गांव के पास मिला था।
येरुकली श्रीनु शराब का आदी था और वह ताड़ी की दुकानों पर पीने के लिए आने वाली महिलाओं से दोस्ती करता था। वह पिकनिक के नाम पर भी महिलाओं को सुनसान जगहों पर ले जाता था। फिर महिलाओं के साथ शराब पीकर उनकी हत्या कर देता था। हत्या को अंजाम देने के बाद वह लूटपाट कर भाग जाता था।
रिपोर्टों के अनुसार येरुकली श्रीनु ने अपने भाई को भी मौत के घाट उतार दिया था। वर्ष 2009 में भाई की हत्या के लिए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, पर वर्ष 2013 में जेल में अच्छे आचरण के लिए उसे रिहा कर दिया गया था। जेल से बाहर आने के बाद भी उसने चार और हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़े : यासीन मलिक को उम्रकैद, कश्मीर घाटी में बढ़ाई सुरक्षा, इन मामलों में है दोषी…
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us:- Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.