India News (इंडिया न्यूज़), MP Election, (Manoj Manu Sharma): मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में राजनीतिक फायदा उठाने के लिए राज्य में कथावाचकों की मांग काफी बढ़ गई है। सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा करवाने के लिए इन दिनों नेताओं में होड़ मची है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कारवाई। जिसके बाद अब वह अगले महीने पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा करवा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस इसे सिर्फ धार्मिक आयोजन बोल रही है।
मध्यप्रदेश में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों पर इन दिनों धार्मिक संत और बाबा काफी भारी पड़ रहे हैं। उनकी कथा या प्रवचन की बुकिंग के लिए नेता इधर-उधर परेशान घूम रहे हैं। जिन लोगों को बुकिंग मिल गई है, वो करोड़ों रुपये फूंककर कथा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस कथा और भागवत के रास्ते वोटों की फसल काटने की तैयारी चल रही है। राज्य में इस साल चुनाव होने हैं। इंडिया न्यूज के संवाददाता मनोज मनु शर्मा के मुताबिक, इन कथावाचकों के आयोजन से टिकट के दावेदार अपनी प्रोफाइल बढ़ाते हैं। बता दें कि आलाकमान को दिये जाने वाले बायोडाटा में इस बात का जिक्र किया जाता है कि टिकट के आकांक्षी ने इतनी कथाएं करवाई हैं। ऐसे में इन दो कथावाचकों की कथा के आयोजन पर तो खासे नंबर बढ़ जाते हैं।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कारवाई। जिसके बाद अब वह अगले महीने पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा करवा रहे हैं। वहीं आज से दतिया में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन हो रहा है। सागर में धीरेद्र शास्त्री और भोपाल में अगले महीने विश्वास सारंग और धीरेंद्र शास्त्री की कथा करवाएंगे। राजनेता इन कथाओं के जरिए आम जनता के बीच अपनी पैठ जमा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई बार नेता राज्य में कथा और भागवत को बैठा चुके हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना…
Bangladesh On Vijay Diwas: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरुल ने विजय…
Zodiac Signs: शादीशुदा जीवन में प्यार और समझदारी का होना बहुत ज़रूरी है। यहां कुछ…
Kharge Attack Amit Shah in Rajya Sabha: राज्यसभा में खड़गे ने अमित शाह पर बोला…
India News (इंडिया न्यूज), Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में फील्ड फायरिंग रेंज में तोपखाना…
India News (इंडिया न्यूज), E-Cigarettes: बिहार के रक्सौल रेलवे स्टेशन पर 3 करोड़ रुपये की…