संबंधित खबरें
Jharkhand Election: झारखंड चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, 66 उम्मीदवारों का ऐलान ; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, जानें कितनी विधानसभा सीटों पर डालें जाएंगे वोट?
मध्य प्रदेश को Adani Group ने दिया बड़ा तोहफा, इतने करोड़ रुपये का करेगा निवेश
CM योगी ने लिया PM मोदी का बदला, अभद्र टिप्पणी करने वाले इस गैंगस्टर के अवैध बिल्डिंग पर चलवाया बुलडोजर
झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन इस डेट को बीजेपी में होंगे शामिल, हिमंता बिस्वा सरमा ने किया बड़ा ऐलान
'भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना….',जन्माष्टमी पर CM Mohan Yadav ने दिया बड़ा बयान
(इंडिया न्यूज़, The year 2022 was peace and brotherhood in the state of Jammu and Kashmir): साल 2022 समाप्त होने में कुछ दिन बाकी रह गए है। ये वर्ष जम्मू कश्मीर राज्य के लिए मिला-जुला वर्ष ही रहा है। इस वर्ष उपलब्धियां भी काफी रही है तथा यह प्रदेश अब विकास की ओर तेजी बढ़ता जा रहा है। वर्ष के शुरुआत में दो-तीन माह कोविड का डर रहा। फिर धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती चली गई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद में कुछ कमी आई है। पिछले वर्ष की तुलना में आतंकवाद की घटनाएं कुछ कम हुई। इस वर्ष लगभग 190 आतंकवादी मारे गए तथा अभी भी 300 के लगभग आतंकवादी सक्रिय हैं। आतंकवादियों ने इस वर्ष टारगेट किलिंग का अभियान चलाया जिसके शिकार कश्मीरी पंडित था बाहर से आकर कश्मीर घाटी में कार्य कर रहे मजदूर निशाना बने।
वहीं दूसरी ओर कश्मीर घाटी में सिनेमा हाल, सैलून की दुकानें कई वर्षों उपरांत खुली। घाटी में कई फिल्मों की शुटिंग हुई तथा बड़े-बड़े फिल्म स्टार निडर होकर घाटी में आए। आतंकवादियों व समाज विरोधी तत्वों पर सरकार सख्त हुई तथा करोडों की सम्पतियां कुर्क की गईं, जो आतंकवाद से संबंध रखते थे, आतंकवादियों की सहायता करने वालों पर भी प्रशासन ने सख्ती दिखाई। इस वर्ष पर्यटक भी भारी संख्या में पहुंचे, जो देर रात तक कश्मीर की सड़कों पर दिखाई देते रहे।
इतना ही नहीं, संभावना जताई जा रही है कि वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव करवा लिए जाएंगे। भाजपा नेता अभी तक तो यही संदेश दे रहे हैं तथा कार्यकर्ताओं को चुनाव में तैयार रहने को कह रहे हैं।
इस बार प्रदेश के विकास के लिए कई नई परियोजनाएं आई। इनमें प्रमुख रूप से कटरा-दिल्ली सड़क परियोजना है जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है। साम्बा-उधमपुर फोरलेन, जम्मू-पुंछ सड़क को चौडा करना, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को चौडा करना तथा कई सड़कों का कार्य तेज गति से चल रहा है। इससे सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी। कटडा-बनिहाल रेल मार्ग का कार्य तेजी से चल रहा है।
आशा है अगले वर्ष के अंत तक यह परियोजना पूरी हो जाएगी तथा श्रीनगर रेल मार्ग द्वारा देश के अन्य भागों से जुड़ जाएगा, जिससे पर्यटन उद्योग काफी बढे़गा। जम्मू व श्रीनगर के लिए मैट्रो परियोजना की मंजूरी दी गई है। इसका कार्य अगले वर्ष प्रारम्भ हो जाएगा। जम्मू हवाई अड्डे का विस्तार किया जा रहा है तथा कई पहाड़ी क्षेत्रों के लिए हैलीकाॅप्टर सेवा प्रारम्भ की गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.